अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच,सेक्टर – 56 पुलिस ने अलग -अलग स्थानों से सात चोरों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से चोरी की 44 गाड़ियों को बरामद किए हैं। बरामद किए गए इन गाड़ियों में 32 मोटर साइकिलें, 5 स्कूटी, 2 कैंटेनर, 4 कार व एक अवैध हथियार शामिल हैं। यह खुलासा आज नए साल के पहले दिन अपने कार्यालय आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने किए। इस अवसर उन्होनें क्राइम ब्रांच सेक्टर -56 प्रभारी आनंद कुमार को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि क्राइम ब्रांच, सेक्टर-56 के निरीक्षक आनंद कुमार की टीम ने अलग -अलग स्थानों से सात चोरों को गिरफ्तार किया हैं। उनका कहना हैं कि पकडे गए इन चोरों के नाम इकलाख निवासी गांव सुदाका, नूहं, जिला मेवात, नदीम निवासी फतेहपुर तंगा, अमित निवासी मंडनाका जिला पलवल, अभिषेक निवासी बुआ पुर ,तिगांव, फरीदाबाद , नरेश निवासी मकान नंबर -8209 गली नंबर-254 संजय कालोनी ,फरीदाबाद, सुमित निवासी राजीव कालोनी , फरीदाबाद व दलबीर निवासी पीपरोली गदिया जिला ईटा ,उत्तरप्रदेश हैं।उनका कहना हैं कि इकलाख ,नदीम से 32 मोटर साइकिलें, अमित, अभिषेक से 5 स्कूटी, दलबीर से 4 कारें व अन्य चोरों से दो कंटेनर व एक अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
उनका कहना हैं कि इन चोरों पर वाहन चोरी के कुल 45 मामलें अलग -अलग थानों में दर्ज हैं जिसमें सेंट्रल थाने के 5 , सूरजकुंड थाने के 1, एनआईटी थाने के 2, एसजीएम नगर थाने के 6, मुजेसर थाने के 2, सहाराम थाने के 2, सराय थाने के 1 , छांयसा थाने के 1 व सेक्टर -55 थाने के 1 मुकदमें शामिल हैं। उनका कहना हैं कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया हैं कि वह लोग अच्छे कपडे पहनने व अच्छे खाने के शोख को पूरा करने के उद्देश्य से वाहनों की चोरियां किया करते थे। उनका कहना हैं कि इन यह लोग जाएदा चोरियां पब्लिक स्थानों से किए हैं जैसे पार्क ,मॉल,रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड के अलावा आदि जगह शामिल हैं