Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने आज पत्रकारों के संग सेक्टर -21 सी अपने कार्यालय के प्रांगण में मनाया दीपावली उत्सव।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 

फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने आज सेक्टर -21 सी अपने कार्यालय के प्रांगण में पत्रकारों के संग  दिवाली मिलन समारोह आयोजित की गई । इस पावन अवसर पर समाज में किस तरीके से बुराइयों को दूर करके अच्छाई की रौशनी फैलाई जाएं। इस विषय पर बारिकी से चर्चा की गई। इस खास अवसर डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह, एनआईटी डीसीपी आस्था मोदी, बल्ल्भगढ़ के डीसीपी विष्णु दयाल, डीसीपी क्राइम सुखबीर सिंह, डीसीपी हेड कवाटर विक्रम कपूर व एसीपी देवेंद्र यादव  उपस्थित थे।

पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने अपने संबोधन में सबसे पहले उपस्थित सभी पत्रकारों को दीपावली पर्व  की हार्दिक बधाई दी के बाद उनका कहना हैं कि पुलिस और पत्रकार आपस में मिलकर कार्य करे तो समाज की बुराइयों को खत्म किया जा सकता हैं,चाहे धर्म  की भी मजह्ब  का ही क्यों न हो, क्यूंकि धर्म तो लोगों को जोड़ना सिखाता हैं,धर्म लोगों को जीना सिखाता हैं, क्यूंकि जिंदगी अनमोल हैं। उनका कहना हैं कि आइए इस पावन अवसर पर एक साथ मिलकर समाज में जलते हुए दीप की रौशनी को फ़ैलाने का प्रण लें।

इस दौरान सिटी प्रेस क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल ने उपस्थित पुलिस अधिकारीरियों  और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर त्यौहार पर होते रहने चाहिए। इससे पत्रकारों और पुलिस कर्मियों के बीच की खटास दूर होगी और एक दूसरे को नजदीक से समझ सकेंगें  तभी जाकर समाज में एक नया सवेरा होगा। यह ऐसा प्रकाश होगा जहां सिर्फ उजाला ही उजाला

नजर आएगा। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल ( दैनिक जागरण ), उपाध्यक्ष दीपक गौतम (एबीपी न्यूज़), अजीत सिन्हा ( एनडीटीवी,टाइम्स नाउ, atharv news ), सचिन गौड़ ( आजतक न्यूज़ चैनल ), पवन जाखड़,अखिल  (एनबीटी ), सूरजमल, अनिल जैन, महावीर गोयल, अमित भाटिया, राकेश देव ( पंजाब केसरी,दिल्ली ), केशव ठाकुर ( केमरा मेन ), दयाराम वशिष्ट ( दैनिक हिंदुस्तान ), प्रभु राजदान , ए.पे.श्याम ( अमर उजाला )  फोटो जर्निलिस्ट राजेश पुंजानी, ॐ प्रकाश पांचाल, शिव कुमार,जोगेंद्र शर्मा, अनिल मेहता व योगेश गौतम के अलावा आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।

 

Related posts

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में बाबा सूरदास मंदिर में भंडारे के प्रसाद और कंबल बांटे।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: रंगदारी के 50 लाख मिनी स्वीट्स कॉर्नर के मालिक से लेने आया था, क्राइम ब्रांच -48 ने रंगे हाथों धर दबोचा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: कल से शहर होगा राममय, मोरारी बापू करेंगे श्रीराम कथा, पंडाल में 15000 भक्तों की बैठने की ब्यवस्था गई हैं,प्रशांत भल्ला।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x