अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर ने आज सेक्टर -23 स्थित संजय कालोनी पुलिस चौकी में आमजनों के साथ बैठक की जिसमें आए इलाके के जिम्मेदार लोगों ने फूल के बुक्के भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होनें आमजनों की समस्याओं को नजदीक से सुनी और उपस्थित एसीपी को मुकदमा दर्ज करने और जल्द निपटाने की जिम्मेदारी सौप दी।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि जिस शहर की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उनके ऊपर हैं ऐसे में किसी के साथ अन्याय न हो चाहे वो गरीब हैं चाहे वो आमिर हैं, चाहे लोकल इंसान हैं या कोई परदेशी हो। उनकों कभी भी ऐसा महसूस ना हो कि पुलिस प्रशासन में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे और अपराध मुक्त फरीदाबाद हो, यही उनका मक़सद हैं। उनका कहना हैं कि इसी कारण से वे स्वंय थानों व चौकियों में आमजनों की मीटिंग लेना शुरू किया हैं, इस मीटिंग में आमजनों की अपनी -अपनी जो भी समस्याएं होती हैं उसे निपटानें की हर संभव कोशिश स्वंय करते हैं। उनका कहना हैं कि आज सेक्टर -23 स्थित संजय कालोनी पुलिस चौकी में आमजनों के साथ मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में लोगों ने खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री नहीं करने, कंपनी में काम करने वाले शख्स की हादसे के शिकार हुए मामले की जांच करने व पुलिस चौकी को नई बिल्डिंग से हटा कर पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट करने के अलावा आए सभी शिकायतों को उपस्थित एसीपी को आगे की कार्रवाई करने हेतु सौप दिया गया हैं