अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : लायन क्लब फरीदाबाद सिटी द्वारा आज 71 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज सेक्टर -30, पुलिस लाइन के प्रांगण में चित्रकलां प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 6 स्कूलों के 100 से अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी उपस्थित थे। जबकि विश्व बिख्यात गजल गायक जुल्फिकार, राष्टीय कवि दिनेश रघुबंशी, डीसीपी मुख्यालय विक्रम कपूर, एसीपी क्राइम राजेश चेची, आशिमा जज के रूप में मौजूद थी।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि 71 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज पुलिस लाइन ,सेक्टर -30 में लायन क्लब फरीदाबाद सिटी के द्वारा आज चित्रकलां प्रतियोगिता आयोजित की गईं जिसमें 6 स्कूलों के 100 से अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। उनका कहना हैं कि चित्र बनानें के लिए छात्र -छात्राओं को तक़रीबन दो घंटे का वक़्त दिया गया था जिसमें छात्र -छात्राओं ने भारत देश के महान क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, भारत माता, शहीद भगत सिंह के अलावा आदि नेताओं की बेहतरीन चित्र बनाए हैं जोकि बहुत ही जाएदा खुबसूरत थी।
सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि इस चित्रकला प्रतियोगिता का मतलब हैं बच्चों के अंदर बचपन से ही देश भक्ति की भावना बनाए रखना हैं। आज के बच्चे किताबों के बोझ के अंदर इतना जाएदा दबे हुए हैं उनकों अपने इतिहास के बारे में कुछ तो मालूम हैं पर बहुत कुछ मालूम नहीं हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से उनके मन में देश भक्ति की भावना जागृत करना पुलिस का एक प्रयास हैं और दूसरी बात यह हैं कि पुलिस और जनता के बीच की दुरिया काफी कम हो। यह चित्रकलां प्रतियोगिता लायन क्लब फरीदाबाद सिटी के प्रधान अनुराग गर्ग, सचिव, अरुण गुप्ता, कोषाध्यक्ष आर.आर गोयल, सदस्य के.सी गर्ग, निरंजन शर्मा, आर. के मित्तल, राजेश गुप्ता के सहयोग से किया गया।