
फरीदाबाद : फरीदाबाद पुलिस अब एप्प व व्हाट्सप्प के जरिए फरीदाबाद में बढ़तें हुए अपराधों को जड़ से खत्म करेगीं। ऐसा ही एक एप्प आज फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने लांच किया हैं। इस का कमान पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी के बाद एसीपी क्राइम राजेश चेची के हाथों में होगा। और अब तक इस एप्प से तक़रीबन 3000 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। इस एप्प से आप सब भी जुड़ सकतें हैं प्ले स्टोर पर इसके लिए जाकर,आपको एक बटन दबाना होगा। पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी द्वारा एप्प के बटन दबाते हुए की तस्बीर एक ऐसे मोबाइल फोन का हैं जिसका नाम सेफ एंड सिक्योर ग्रुप रखा गया हैं।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी की मानें तो शहर में इस एप्प के वर्तमान समय में तक़रीबन सदस्य हैं और आने वाले समय में इसकी संख्या और जाएदा बढ़ सकती हैं। उनका कहना हैं कि एप्प का कैप्टन बनाया गया हैं और प्रत्येक कैप्टन के ग्रुप में 200 से लेकर 300 सदस्य अभी जुड़े हुए हैं। उनका कहना हैं कि इस व्हाट्सप्प पर घटना क्रम के लाइव वीडियो व फोटों भी शेयर कर सकतें हैं के अलावा घटना क्रम की सूचना भी शेयर कर सकतें हैं। उनका कहना हैं कि पहले घटित की घटना की सूचना कैप्टन के पास आएगा। वह इस सूचना को एसीपी क्राइम राजेश चेची को भेजेगें। एसीपी क्राइम राजेश चेची सम्बंधित थाना व चौकियों में फोन कर सुरक्षा के उद्देश्य से व बदमाशों को पकड़ने के उद्देश्य से पुलिस फाॅर्स को मौके पर तुरंत भेजेंगें ।
सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि शहर में इस समय तक़रीबन 25 लाख की आबादी हैं के मुकाबलें उनके पास पुलिस फाॅर्स काफी कम हैं। उनका मानना हैं कि ऐसे में आम लोग जुड़ेंगे तो पुलिस को भी कानून व्यवस्था बनाएं रखने में काफी मदद मिलेंगी। एसीपी क्राइम राजेश चेची के मानें तो इस एप्प से एक हजार से अधिक लोगों को फायदा मिल चूका हैं। इसका मुख्य उद्देश्य हैं सूचना क्लेक्ट करना जिससे अपराधों को रोका जा सकें। महिला कैप्टन का कहना हैं कि उनके टीम में इस वक़्त तक़रीबन 200 लोग हैं उन्होनें इस एप्प के माध्यम से घरेलू हिंसा,लड़कियों की छेड़खानी व अवैध रूप से बिक रही शराब की शिकायत की और शिकायत के कुछ ही मिनटों में पुलिस मौके पर गई हैं औरहो रहे अपराधों को वक़्त रहते हुए रोका गया।