अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने आज स्वंय कावड़ियों के शिविरों में पहुँच कर उनकी सुरक्षा व सुविधाओं का जायजा लिया और असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखनें के सख्त निर्देश उपस्थित पुलिस कर्मियों को दिए।
हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि हरिद्वार से जो शिव भक्त गंगा से पवित्र जल लेकर फरीदाबाद के रास्तें अपने गतव्यों तक पहुंचनें हेतु कांवड़ियों के लिए लगाएं गए शिविरों में सुविधाओं और सुरक्षा का स्वंय जायजा लिया। उनका कहना हैं कि कांवड़ियों के लिए गुड़गांव व आगरा कैनाल के किनारे वाले रास्तें को विशेष रूप से आरक्षित किया गया हैं ताकि इससे रोजाना के ट्रैफिक से इन कांवड़ियों को सामना न करना पड़ें। उनका कहना हैं कि उन रास्तों में कावड़ियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए बेहतरीन इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किया गया हैं। देखा गया हैं कि पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने आज स्वंय शिविरों में जा जा कर बुजुर्गों व छोटें -छोटें बच्चों से हाल चाल पुछा और किसी भी प्रकार की होने वाले असुविधाओं के बारे में उन से जानकारी हासिल की और कावड़ियों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया।