अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने आज फरीदाबाद में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन करने सहित कई अन्य कार्य को लेकर बुधवार को सेक्टर -21 सी स्थित अपने कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया हैं। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने कहा कि इस पहल से पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ईमानदारी और निष्पक्षता से करते हुए फरीदाबाद को अपराध से मुक्त करने में सहयोग कर रहे है। ‘हीरो ऑफ द वीक’ पहल को पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। इसी कड़ी में ड्यूटी के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को ‘हीरो ऑफ द वीक’ चुना गया और उन्हें सम्मानित किया गया।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि फील्ड में तैनात पुलिसकर्मी ही पुलिस की असली पहचान है और उसी से पुलिस की छवि प्रदर्शित होती है। ईमानदारी से अच्छा कार्य करके पुलिस की छवि को सुधारना और अच्छा बनाना। जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के कार्यों का ही परिणाम है। इसके लिए पुलिसकर्मियों का जनता के प्रति व्यवहार बहुत महत्व रखता है। हमारा व्यवहार समाज में हमारी छवि को प्रदर्शित करता है।साइबर थाना एनआईटी में तैनात एएसआई नरेंद्र के द्वारा इंश्योरेंस पॉलिसी रिनुअल करने के नाम पर फरीदाबाद के एनआईटी में रहने वाले महेंद्र के साथ करीब 37 लाख रुपए का फ्रॉड किया था जिसमें साइबर टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए 3 आरोपितों (प्रकाश चन्द (42), मनोज (38),विजय(38)) को राजस्थान से तथा सुमित कुमार (40) को दिल्ली की गीता कॉलोनी से तथा अनचल को दिल्ली के तिलक नगर से गिरफ्तार किया है आरोपित अनचल मुख्य आरोपित है जो एक कॉल सेंटर का संचालक है। आरोपित सुमित कुमार अकाउंट खुलवा कर लाता है। आरोपित मनोज जिसका एकाउंट था। मनोज ने एकाउंट विजय के माध्यम से भेजा था। 139000/-₹ बरामद कर मामले को सुलझाया है।साइबर थाना सेन्ट्रल में तैनात सब इंस्पेक्टर बाबूराम के द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर- 28 में रहने वाले व्यक्ति से इंश्योरेंस पॉलिसी की मैच्योरिटी के नाम पर करीब 2 करोड़ 48 लाख के फ्रॉड के मामले में 2 आरोपितों को साइबर टीम के द्वारा गिरफ्तार कर 57 लाख रुपए कैश और 39 लाख रुपए खाते में फ्रीज करा कर 27 मोबाइल फोन बरामद कर मामले को सुलझाया है।क्राइम ब्रांच सेक्टर- 30 में तैनात सिपाही शमशेर अपनी टीम के साथ गस्त पर था तभी अपने गुप्त सूत्रों से एक आरोपित के पास अवैध हथियार कि सूचना पर आरोपित को अपनी सूझबूझ से थाना सेक्टर- 31 के एरिया में से एक आरोपित को देसी पिस्तौल सहित काबू करवाने में व थाना सेक्टर 58 से चोरी मोटरसाइकिल सहित आरोपित को काबू किया है। आरोपित से पूछताछ में थाना पल्ला के चोरी के मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है।यातायात पुलिस में तैनात सिपाही सतीश ने 24 सितंबर को एनआईटी 1 मार्केट में दुकानों में लगी आग की सूचना पर तुरन्त अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा जहां पर देखा की दुकानों में आग लगी है। फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर साथ वाली दुकान में भी आग पहुंचने वाली थी तभी सिपाही ने अपनी गाडी से रोड निकालकर दुकान के शटर का लॉक तोडा और गाड़ी से शटर को खींचकर सामान को बहार निकाला। आग अन्य दुकानों में भी फैल रही थी। तभी फायर ब्रिगेड की करीब 20 से भी अधिक गाड़ी मौके पर पहुंची जिन की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। और आग पर लगभग काबू पा लिया गया था। यातायात पुलिस में तैनात होमगार्ड जवान संदीप द्वारा गत 2 अक्टूबर को शाम अपने ड्युटी पॉइंट बीपीटीपी पुल पर था। तभी करीब 6 बजे एक 30 वर्षीय युवक ने बीपीटीपी पुल के पास आगरा नहर में कूद गया। आवाज को सुनकर संदीप ड्युटी पॉइंट को छोडकर नहर के पास आया तो देखा व्यक्ति डूब रहा था। होमगार्ड संदीप ने आव देखा न ताव और नहर में छलांग लगा दी। कई देर की कड़ी मशक्कत करने के पश्चात होमगार्ड संदीप उसे व्यक्ति को जैसे तैसे नहर के बीच में से पकड़कर नहर के किनारे लाया । होमगार्ड संदीप नहर में कूदने वाले व्यक्ति को बाहर निकाल लिया ।शाहजहांपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते हुए झगड़े में चाकू मारकर की गई बाप बेटे की हत्या का मामला थाना छांयसा में हत्या सहित संगीत धाराओं के तहत 10/ 11 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें 4 आरोपित (आरोपी 2 महिला और 2 पुरुष) को पुलिस टीम के द्वारा काबू किए गए थे। इस में से दो महिला यमुना को पार करके भाग गई थी। जिनको अपनी गाडी के द्वारा महिला एएसआई नीलम थाना छायंसा से, हवलदार प्रेम चन्द एसीपी तिगांव ऑफिस के द्वारा काबू कर थाना छांयसा लाया गया था। बाईपास रोड पर नशे में धुत ओडी ड्राइवर द्वारा रात्रि चेकिंग ड्यूटी के दौरान जिला निरीक्षक दलवीर और उनके स्टाफ के साथ झगड़े की सूचना पर, ईआरवी-164 टीम दुर्गा शक्ति-6 मुख्य सिपाही वेद प्रकाश और सिपाही नरेंद्र की टीम ने मात्र 4 मिनट में पहुंचकर झगड़ा करने वाले आरोपित ड्राइवर भारत को काबू किया है। पूछताछ पर पता लगा कि आरोपित पर थाना आदर्श नगर में लडाई-झगडे व स्नैचिंग की धाराओं में एक मामला दर्ज है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments