अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने आज 3 इंस्पेक्टरों व 4 सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किए हैं, इस लिस्ट में एमटीओ फरीदाबाद , क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 व क्राइम ब्रांच एनआईटी के इंचार्जों के नाम शामिल हैं। इस तबादले की लिस्ट को आप स्वंय पढ़ सकते हैं।
तबादले लिस्ट के अनुसार इंस्पेक्टर राम निवास को सीपी रिजर्व से हटा कर ऑर्डरली इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर जितेंद्र को क्राइम ब्रांच सेक्टर -85 से बदल कर क्राइम ब्रांच एनआईटी, इंस्पेक्टर नरेश कुमार को एमटीओ फरीदाबाद से हटा ईओडब्लू एनआईटी, सब इंस्पेक्टर सुमेर सिंह को थाना सेक्टर -31 से बदल कर क्राइम ब्रांच सेक्टर -85, सब इंस्पेक्टर छतर पाल को थाना सेक्टर -58 से बदल कर क्राइम ब्रांच ऊँचा गांव, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार को क्राइम ब्रांच एनआईटी से बदल कर डीसीपी सेंट्रल रिजर्व, सब इंस्पेक्टर नवीन को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव से हटा कर डीसीपी रिजर्व में लगाया गया हैं।