अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:समाज के लिए कुछ अलग हटकर करना फरीदाबाद पुलिस की हमेशा से अलग पहचान रही है। नागरिकों को खुशियां बांटने में फरीदाबाद पुलिस हमेशा आगे रहती है और इस प्रकार का कोई भी मौका नहीं छोड़ती। नववर्ष के उपलक्ष्य में जहां एक तरफ लोग एक दूसरे को मिठाइयां बांटते हैं, पार्टी करते हैं या महंगे गिफ्ट भेंट करते हैं, वहीं फरीदाबाद पुलिस फूलों की पौध बांटकर लोगों के जीवन में नया रंग भरने का सराहनीय कार्य कर रही है। इसके लिए कोई भी नागरिक पुलिस लाइन प्रबंधक ओमपाल के मोबाइल नंबर-8506937911 पर संपर्क कर सकता है.
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस जॉय ऑफ शेयरिंग सेलिब्रेट कर रही है। इसका अर्थ है कि खुशियां हमेशा बांटने से बढ़ती है और बांटने से मन को सुकून और शांति का अहसास होता है। इसलिए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने नववर्ष के उपलक्ष्य को पौधे बांटकर सेलिब्रेट करने का निश्चय किया है। पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस लाइन में 25 से अधिक प्रकार के फूलों की लाखों पौध तैयार करवाई गई है
जिसमें Biocarve, Pepper, Clarkia, Dianthus, Calendula, Moluccella, Salvia, Gypsophilla, Phlox, Tinctoria, Chrysanthemum, Sweet William, Gazania, Spider flower, California poppy, Coreopsis, Larkspur, Nagrota, Petunia, Ice, White Stock,Pansy, Stock, Evening
Primerose, Alyssun जैसे विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे फूल है। कोई भी व्यक्ति जो पौधे लगाने का इच्छुक है वह पुलिस लाइन सेक्टर- 30 से मुफ्त में प्राप्त कर सकता है। फूलदार पौधे लगाने से घर की खूबसूरती बढ़ती है और पौधे लगाने से अन्य बहुत सारे फायदे भी होते हैं इसी लिए नागरिक अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने जीवन को खुशियों से भरें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments