अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा रविवार, देर शाम को , नहरपार स्थित ग्रेटर फरीदाबाद में अमोलिक चौक के निकल एक क्रिकेट एकेडमी में आयोजित एक शानदार क्रिकेट खेल में एक रनअप को लेकर उपरोक्त संस्था के दो ग्रुप में भिड़ंत हो गई। भिड़त के दौरान क्रिकेट खेल रहे एक शख्स ने उस पर बैट से कई बार चोट मार दी, और उसपर गंदी- गंदी गाली देने का भी आरोप है। असल में उपरोक्त फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन बिल्डरों और प्रॉपर्टी डीलरों का एसोसिएशन है। रविवार को क्रिकेट के फाइनल मैच में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बड़खल विधान सभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा, विधायक सतीश फागना,भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ के जिला अध्यक्ष सोहनपाल व अन्य कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। बहुत ही खुशनुमा माहौल था क्रिकेट के मैदान का, सभी के चेहरे पर मुस्कान थी। न जाने मैच के अंतिम 9 मिनट में पहले माहौल बिल्कुल उलट हो गया , हंगामा , फिर मैच बंद हो गया। फीवा के प्रधान आकाश गुप्ता ने बहुत कोशिश की दोनों ज़ोन के ग्रूप को शांत करने की, और मैच को पूरा खेलने कराने की, पर उनका सारा का सारा प्रयास धरा का धरा रह गया। अंत में मैच बंद करने की उन्हें घोषणा करनी पड़ी। असल में जब भी फीवा प्रधान आकाश गुप्ता ने दोनों गुटों के बीच समझौता कराने की कोशिश की, यह दोनों गुटों के लोग आपस में उलझते चले गए , और कई बार हाथापाई भी हो गई।
फीवा के प्रधान आकाश गुप्ता ने अपने संस्था के सभी सदस्यों को एकजुट कर बहुत शानदार खेल क्रिकेट मैच बीते 12 अप्रैल को आयोजित की , यह क्रिकेट मैच ग्रेटर फरीदाबाद, अमोलिक चौक के नजदीक एक क्रिकेट एकेडमी खेली गई है। इस क्रिकेट मैच का शुभारंभ केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने क्रिकेट खेल में बैटिंग करके उद्घाटन किया था। यह 9 दिवसीय क्रिकेट मैच का कल रविवार के दिन अंतिम मैच था,यानी ज़ोन 3 व ज़ोन 4 के बीच क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था जो डे -नाइट का मैच था। बहुत शानदार तरीके से क्रिकेट मैच खेला जा रहा था , दोनों ही टीम के खिलाडी लगने वाले छक्के -चौके पर नाचते झूमते हुए नजर आ रहे थे जैसे से शरीर से थोड़ा भारी एक खिलाडी बैटिंग करने पीच पर पहुंचा तो,अपने साथ रनअप लेकर पहुंचा, तो ज़ोन 2 के लोगों ने इस पर एतराज किया तो उन दोनों के बीच भिड़ंत हो गई, और बैट से ज़ोन 2 के सदस्य नवीश वर्मा को पीटने लगा, जिससे उसकी सिर में काफी चोट लग गई, फिर ज़ोन 2 के लगभग सभी सदस्य एकत्रित हो गए, और कहने लगे वह प्रॉपर्टी कारोबारी है, हम भी प्रॉपर्टी कारोबारी है, ऐसे कैसे मुझे मार सकता है, और कई खिलाडियों के फैमली के लोग भी मौजूद थे, जो मैच देखने के लिए आए थे।किसी के फैमली के सामने किसी को पीटना यह बिल्कुल बर्दाश्त किया सा सकता, यह सबसे घटिया काम है ऐसे करते हुए कई बार दोनों गुटों के बीच हाथापाई हुई, घायल नवीश वर्मा ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस बुला ली, और पुलिस ने इस मामले को थाने में पहुंचा दिया , नवीश वर्मा को मेडिकल कराने के लिए थाने ले गई। आगे पुलिस की अपनी कार्रवाई जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments