फरीदाबाद : प्रॉपर्टी कारोबारी के घर में घुस कर आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद बदमाशों ने उनके परिवार के लोगों के सिर पर ताबड़ तोड़ हथोड़ें मारते रहे और पुलिस चैन की नींद सोती रहीं, डकैतों ने इस घटना में एक ही परिवार के सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया गया हैं कि बदमाशों और पीड़ित परिवार के बीच काफी खुनी संघर्ष हुआ है। पीड़ितों की मानें, तो उनके यहां से वह लोग क्या -क्या सामान लूट कर ले गए हैं, उसका आकलन करना अभी मुश्किल हैं, घटना स्थल पर एक घंटे देर से पहुंची पुलिस ने इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
इस दौरान बदमाशों से हुए मुकाबलें में उनके सिर में हथौड़ा लग गया और उनका भी सिर फट गया। उनका कहना हैं कि इस दौरान उन्होनें अपने मोबाइल फोन से कई बार पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया, पर उनका फोन वहां पर किसी ने भी नहीं उठाया, वहीँ पर कई और लोगों का कहना हैं कि वह लोग भी अपने मोबाइल फोन से कई- कई बार पुलिस कंट्रोल रूम को फोन लगाया,पर वह नंबर दिल्ली के पुलिस कंट्रोल रूम में लग रहा था, वहां की पुलिस यह कह रहीं थी, कि आप फरीदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर लिखों, उस दौरान यह लोग नंबर लिखनें की स्थिति में नहीं थे, वैसे भी उस दौरान उनका कमरे का दरवाजा खोलने एंव बंद करने को लेकर बदमाशों से उनका संघर्ष चल रहा था, सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि अभी एक मोबाइल फोन ले जाने की जानकारी हैं और अलमारी के अंदर से कया -क्या सामान बदमाश ले गए हैं, उसका तुरंत हिसाब लगाना मुश्किल हैं, उनका कहना हैं कि इसके बाद उनके परिजन उन्हें ईलाज करानें हेतु निजी अस्पताल में ले गए। इस प्रकरण में डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह का कहना हैं कि मोबाइल फोन करने पर दिल्ली की पुलिस कंट्रोल रूम में फोन मिलने की बात उनके सामने हैं, उसे आज चेक करवाया जाएगा, उनका कहना हैं कि इस केस में क्राइम सैल की तीन अलग – अलग टीमें बनाई गईं हैं, जोकि बदमाशों की तलाश में सरगर्मी के साथ जुट गईं हैं, उनका कहना हैं कि बदमाशों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रहीं हैं, उनका कहना हैं कि पीड़ित परिवार की साहस की वजह से बदमाश लोग पूरी तरह से लूट की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए, पर उन्होनें दावा किया हैं, जल्द ही यह बदमाश लोग पुलिस गिरफ्त में होंगें।