विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़; आरोपी विक्रम उर्फ पपला को पुलिस हिरासत से भगाने की साजिस में शामिल फॉरचुनर गाड़ी मालिक सहित आरोपी मुकेश,जय पाल निवासी कोजिंदा ,कपिल उर्फ सोनू निवासी अमरपूर जोरासी, पवन ठाकरिया निवासी ठाकुरो की ढाणी पचेरी को कल शाम पुलिस ने नारनौल सीआईए रोड रेलवे फाटक के नजदीक से गिरफ्तार किया है। इन सभी को महेंद्रगढ़ कोर्ट में आज पेश किया जो आरोपी कपिल उर्फ सोनू को पुलिस ने 2 दिन के रिमांड पर लिया है बाकि सभी आरोपियों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासतमें नसीबपुर जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि बीते 3 दिन पहले शुक्रवार को आरोपी विक्रम उर्फ पपला व आरोपी वीरेंद्र उर्फ झुथर व इनके अलावा अन्य आरोपियों की महेंद्रगढ़ कोर्ट में पेशी थी जो विक्रम उर्फ पपला को इसके 6-7 साथी पुलिस कर्मचारियों पर अचानक गोलियों से जान लेवा हमले में घायल कर छुडा कर भगा ले गए जो आरोपी पपला ,झुथर समेत कई लोगो के खिलाफ थाना महेंद्रगढ़ में मुकदमा नंबर 507 /17 धारा 148,149 ,332,353,307,223,120,व आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
इनको पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम बना कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए। इस वारदात में प्रयोग फॉर्चूनर गाड़ी HR 22 G -5859 के नंबर देखे जाने के बाद गाड़ी मालिक का पुलिस ने सुराग लगा लिया। फॉर्चूनर गाड़ी मालिक आरोपी मुकेश निवासी कोजिंदा ने यह गाड़ी 15 दिन के लिए पचास हजार रूपये किराया में जय पाल को दे वारदात से 3 दिन पहले ही दी थी। आरोपी जय पाल ने यह गाड़ी कपिल उर्फ सोनू व पवन ठाकरिया को दे दी। ये दोनों इस गाड़ी को लेकर आरोपी संदीप उर्फ सिंघानिया के पास गुर्जर सांधा की ढाणी कुआ पर ले गए। इस गाडी के नंबर बदलने के लिए और इस पर डुप्लीकेट नंबर लगाने के लिए इन्होने नेट पर अन्य किसी फॉर्चूनर गाडी को सर्च किया। लेकिन नेट नही चलने के कारण नही बदले और इसी गाड़ी वो वारदात वाले दिन आरोपी संदीप जो फरार है साथियों सहित लेकर महेंद्रगढ़ पहुचे और आरोपी पपला को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर कर फरार हो गए।
आज न्यायालय से पुलिस ने आरोपी कपिल उर्फ सोनू को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है और रिमांड के दौरान वारदात के लिए प्रयोग की गई गाड़ी को बरामद किया जाएगा ।
आज वीरेंद्र उर्फ झुथर को भी कोर्ट में पेश किया है जिसकों को पुलिस पर हमले की साजिस में शामिल पुलिस ने झुथर को भी आरोपी बनाया है आरोपी झुथर को शनिवार महेंद्रगढ़ कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था आज रिमांड अवधि खत्म होने पर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जो आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में नसीबपुर जेल भेज दिया .