अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर के. के. राव ने आज अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मार्किट में किसी भी सामानों को काला बाजारी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी दूकानदार कालाबाजारी करते हुए पकड़ा जाता हैं तो उस दुकानदारों को बीच सड़कों पर कान पकड़ कर उठक बैठक कराया जाएगा।
इसी क्रम में आज खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में तीन दुकानों को कालाबाजारी करने के जुर्म में पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उठक बैठक कराया हैं। पुलिस कमिश्नर के.के. राव ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसी घरों में इलेक्ट्रीशियन व अन्य मैकेनिक की जरुरत हैं और मैकेनिक शिकायतों को दूर करने के लिए जा सकता हैं। बाकायदा पुलिस के पूछने पर मैकेनिक अपने बारे में सही बातें बताए की वह कहा और किस काम से जा रहा हैं। इस दौरान उनके पास अपना कोई आई डी हैं, तो पुलिस को जरूर दिखाए। इसके अलावे उन्होनें जो भी कहा आप स्वंय इस खबर में प्रकाशित वीडियो में सुनिए उन्हीँ के जुबानी।