Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: सेक्टर -58 थाने की पुलिस ने किया नकली शराब बनाने वाली एक फेक्ट्री का पर्दाफाश, 5 अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने बीती रात छापामारी करके एक नकली शराब बनाने वाली एक फ़ैक्ट्री का भंडाफोड़ किया हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली शराब की 50 पेटियां बरामद की हैं जिस पर “सेल फॉर यूपी” लिखा हुआ था। इसके अतिरिक्त पुलिस ने भारी मात्रा में खाली बोतल , पेपर सील , ढक्कन , दो देशी ड्रम शराब से भरे हुए बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया हैं।  

एसएचओ भीम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि उनके इलाके में नकली शराब फ़ैक्ट्री की चलाई जा रहीं हैं। इस सूचना को उन्होनें गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की और साथ में एक्साइज विभाग को भी सूचित किया तो वह भी उनके साथ आ गए और उनकी टीम ने एक्साइज अधिकारी के साथ मिलकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापामारी के लिए पहुंच गए। वहां पर छापामारी की कार्रवाई जब शुरू गई की तो उनकी टीम ने सबसे पहले मौजूद पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। इस छापेमारी के दौरान उनकी टीम ने 50 पेटी नकली शराब के, दो ड्रम देशी शराब से भरे हुए , खाली बोतल , पेपर सील व ढक्कन बरामद किए हैं।

बरामद किए गए शराब के पेटियों पर sale for up लिखा हुआ था। उनका कहना हैं कि  गाडी न. UP 15-AW- 9703 फोर्ड फिगो में भी मिली कुछ शराब की पेटियों के साथ बरामद की गई हैं। इसके बाद पांचों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम  संदी,प निवासी गोहाना सोनीपत, सनी, निवासी समस्तीपुर बिहार, सौरव, समस्तीपुर बिहार, रजनीश, बेगूसराय बिहार, लेखेर निवासी समस्तीपुर बिहार हैं।   

Related posts

फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी में आज दो अलग -अलग हादसों में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल।

Ajit Sinha

अंबेडकर जयंती पर झांकी के रास्ते को लेकर विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट और पथराव,महिला समेत 5 घायल-5 अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद:दक्ष ज्वैलरी शॉप में गन पॉइंट पर लूट की असफल कोशिश करने वाले दो छात्र पकड़े गए-दोनों आरोपित आपस में दोस्त -वीडियो देखें।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!