अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: एसजीएम नगर थाना पुलिस ने आज पुलिस को चकमा देकर फरीदाबाद लाए जा रहे 900 देशी शराब की पेटियों को बरामद किया हैं। यह सभी शराब की पेटियां एक कंटेनर में भर कर गलत तरीके से लाई गई थी। पुलिस ने एक आरोपित सहित शराब की पेटियों सहित एक कंटेनर को बरामद किया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया हैं। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने दी हैं।
एसीपी श्रीमती धारणा यादव का कहना हैं कि एसजीएम थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक कंटेनर में देशी शराब की पेटियों को भर फरीदाबाद लाया जाएगा। उसके पास जो परमिट हैं हथीन से भिवानी शराब की पेटियों ले जाने के लिए बनवाया हैं,पर वहां ना ले जाकर फरीदाबाद लाया जा रहा हैं। इस सूचना को पाकर थाने के इंचार्ज ने एक विशेष टीम गठित की और मुखबिर द्वारा बताएं गए स्थान पर भेज दिया। उनका कहना हैं कि जैसे ही उस रास्ते से मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाला एक आयशर कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया
तो उनकी टीम ने जो पहले से घात लगाए हुए थे ने उसे रुकने का इशारा किया जैसे ही चालक ने गाडी रोकी फिर क्या था पुलिस ने उस गाडी को चारों तरफ से घेर लिया। चेकिंग की तो उसमें देशी शराब की पेटियां भरी हुई थी। उनका कहना हैं कि उनकी टीम ने गिरफ्त में लिए कंटेनर को थाने ले आई। गिनती करने पर कुल 900 शराब की पेटियां रखी हुई थी। पूछताछ में चालक ने अपना नाम संतोष निवासी अलीगढ़ ,उत्तर प्रदेश हाल निवासी फरीदाबाद बताया हैं।