Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद:सेवानिवृत विंग कमांडर व अधिवक्ता सतेंद्र सिंह दुग्गल पर हुए हमले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ किया केस दर्ज।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद संस्था से जुड़े समाजसेवी, वरिष्ठ अधिवक्ता व सेवानिवृत एंव जेजेपी पार्टी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य सत्येंदर दुग्गल पर हुए जानलेवा हमले में देखने को मिला। अधिवक्ता सत्येंदर दुग्गल भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त विंग कमांडर हैं और ग्रेफा नाम की संस्था के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। वह समय- समय पर नहरपार की बदहाली से सम्बंधित मुद्दे उठाते रहते हैं। वह ग्रेटर फरीदाबाद की ओजोन पार्क सोसाइटी में रहते हैं, और सोसाइटी की आरडब्लूए के सक्रिय सदस्य भी हैं। हाल में हुई घटना में मुख्य आरोपी ओजोन पार्क सोसाइटी में ही रहने वाले एसएस खटाना, नवीन चितकारा और दिनेश अग्रवाल बताए जा रहे हैं। इन्ही लोगों ने लगभग आठ महीने पूर्व में भी सत्येंदर दुग्गल पर लाठी और बेस बॉल के बैट से जानलेवा हमला करवाया था जिसपर एफआईआर नंबर- 233/2021, सेंट्रल थाना फरीदाबाद में रजिस्टर्ड है जिसके बाबत यह मामला सोसाइटी में सिक्योरिटी एजेंसी की मनमानी और सत्ता पक्ष द्वारा अपने चहीतों को हर तरह की ठेकेदारी दिलवाने से जुड़ा है।
सत्येंदर दुग्गल को कल गंभीर हालत में फरीदाबाद के सेक्टर- 16 स्थित क्यूआरजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। डाक्टरी जांच में उनके जबड़े में फ्रैक्चर और आँख के पास किसी भारी चीज़ से हमले की पुष्टि हुई है। मीडिया से सीमित बातचीत में दुग्गल ने बताया कि इसी केस की कोर्ट में तारिख आगामी 15 फ़रवरी- 2022 को लगी हुई है जिसमें दोषियों को सजा मिलना तय है। इसी डर से और उनकी आवाज़ दबाने के लिए उनपर यह जानलेवा हमला करवाया गया है जिससे कि न्याय के लिए उठने वाली उनकी आवाज़ को दबाया जा सके। अपने बयान में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में विधायको द्वारा उनपर लगातार इस केस में फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। सेव फरीदाबाद के अध्यक्ष पारस भारद्वाज ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे शहर के लिए शर्मनाक बताया । उन्होंने कहा कि जो शहर सेवानिवृत्त फौजियों को सुरक्षा ही नहीं दे सकता, लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सकता वहां से लोग जल्द ही पलायन शुरू कर देंगे। पारस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं के पीछे पुलिस, सत्ताधारी नेता और बिल्डर माफिया की मिलीभगत होती है। सेव फरीदाबाद के ग्रेटर फरीदाबाद के प्रभारी रमेश गुलिया ने कहा कि इस क्षेत्र में आए दिन ऐसे दर्जनों मामले आते रहते हैं जहाँ प्रबुद्ध वर्ग को निशाना बनाया जाता है और एक दहशत का माहौल बनाया जाता है। फरीदाबाद बार एसोसिएशन के ओ.पी शर्मा और सेक्रेटरी संदीप पाराशर भी अस्पताल में मौजूद रहे और उन्होंने कहा अधिवक्ताओं की सुरक्षा पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और मामले में निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। सेव फरीदाबाद की इंद्रा कोठारी , दीपा सक्सेना , अरुण यादव , निर्मल कुलश्रेष्ठ , अभिषेक द्विवेदी , केतन सूरी , पूजा शर्मा , धर्मराज , विनोद , राजेश कुमार , गणेश शर्मा , उमेश कुमार व अन्य लोगों ने एक सुर में अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग रखी। इस मामले में खेड़ीपुल थाने के एसएचओ सुभाष सिंह का कहना हैं कि ओज़ोन सोसायटी में हुए झगड़े में दोनों पक्षों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं, इन मुकदमों में जांच की जा जारी हैं। जांच में जो लोग दोषी पाए जाएंगें उन्हें अवश्य गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

फरीदाबाद ब्रेकिंग: देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुका प्राचीन पंखा मेला: आफताब अहमद

Ajit Sinha

जागरण की रात हुई हत्या का बदला लेने के लिए जागरण के दौरान ताबड़तोड़ पथराव और फायरिंग की गई थी- 6 पकडे गए।

Ajit Sinha

हरियाणा दिवस-1 नवंबर से प्रदेश के 100 नए और गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x