अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : केंद्रीय मंत्री व ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम अधिकारीयों की मिलीभगत से शहर भर में जगह -जगह अवैध निर्माणों का कारोबार काफी तेजी गति से फल फूल रहा हैं। बिल्डर इस वक़्त सिर्फ बड़ी -बड़ी दुकानें,शो -रूम व शॉपिंग काम्प्लेक्स के निर्माण कर रहे हैं। आज ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने शास्त्री कालोनी में अवैध रूप से बने एक बड़ी दुकान को सील कर दिया व दो अलग -अलग जगहों पर चल रहे अवैध निर्माण कार्यों को रुकवा दिया। इस संबंध में ओल्ड जॉन के संयुक्त आयुक्त आशुतोष राजन से संपर्क किया गया पर उनका मोबाइल फोन बंद था।
खबर हैं कि सेक्टर -29 पुल से मात्र कुछ ही दूरी पर लेफ्ट साइड में ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के अधिकरियों की मिलीभगत से मेन रोड के किनारे 7 -8 दुकानें अवैध रूप से तैयार की जा रही हैं और बाहर की तरफ से पिली मिटटी से पुताई करा दी गई और बाहर से बल्ली लगी हुई हैं। पिली मिटटी इस कारण से पोती गई हैं जिसके आमजनों के साथ किसी भी शिकायतकर्ता और पत्रकारों की नजर उसकी अवैध दुकानों पर न पड़े और निगम अधिकारीयों से बिल्डर की सेटिंग पहले से ही हैं। ऐसे में लोगों को निर्माण बिल्कुल पुराना लगे और वह अपने मक़सद में कामयाब हो जाए। इसके अलावा ओल्ड फरीदाबाद के अहीरवाड़ा मोहल्ले में अवैध रूप से बन रहे बेसमेंट को निगम अधिकारी ने आज फिर से चल रहे निर्माण कार्य को रोकवा दिया। इससे पूर्व में भी निगम अधिकारी ने कई कार्य को रोकवा दिया था पर उसे तोडा नहीं।इसके अतिरिक्त गोपी कालोनी चौक के पास एक बड़ी सी शॉपिंग काम्प्लेक्स तैयार कर दी गई हैं और उस पर शत भी डाल दी गई हैं। इसमें अवैध रूप से बेसमेंट , ग्राउंड फ्लोर व फ़ास्ट फ्लोर बना दी गई।
यहां पर अभी निर्माण कार्य धड़ल्ले से किए जा रहे हैं। खबर हैं कि एक केंद्रीय मंत्री के आशीर्वाद से बिल्डरों ने खेड़ी रोड पर एक शॉपिंग काम्प्लेक्स जिसमें 7 -8 दुकानें बन गई है और उसमें शटर लगा दी गई हैं सिर्फ पेंट व बिजली का कनेक्शन होना बाकि हैं पर नगर निगम ने इन अवैध निर्माणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। हालत ऐसे हैं कि आगे भी निगम अधिकारी कोई भी कार्रवाई मुश्किल ही कर पाएगा। इसके अतिरिक्त नेशनल हाइवे 2 स्थित बड़खल पुल से पहले एक गले के अंदर अवैध रूप से एक शॉपिंग काम्प्लेक्स के साथ और भी अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे हैं। कनिष्ठ अभियंता डी. के सोलंकी का कहना हैं कि अहीरवाड़ा मोहल्ले में चल रहे बेसमेंट के कार्य को तुरंत रोकवा दिया गया हैं इसके अलावा स्प्रिंग कालोनी में अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था उसे भी तुरंत रुकवा दिया गया हैं और शास्त्री कालोनी में अवैध रूप से बनी एक बड़ी सी दुकानों को सील कर दिया गया हैं।