अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : दिल्ली -फरीदाबाद नॅशनल हाइवे 2 आज प्रात घना कोहरा देखने को मिला फ़िलहाल कोहरे की यह तस्बीर दिल्ली -फरीदाबाद नेशनल हाइवे 2 का हैं जहां प्रत्येक वाहन चालक सुबह के आठ बजे अपने -अपने वाहनों की लाइट जला कर धीमी गति से आगे की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान एक कंटेनर का एक पहिया निकलने से उसकी रफ़्तार वहीँ थम गई जिससे जाम और एक्सीडेंट का खतरा काफी बढ़ गया। यातायात पुलिस बलबंत सिंह की मानें तो इस कंटेनर का पहिया निकल गया और आज घना कोहरा हैं इस बाबत वह एक सूचना पर यहां पर पहुंचे हैं एहतियातन कोई हादसा न हो इस लिए क्रेन को जल्द बुलवाया हैं ताकि इस कंटेनर को बीच सड़क से तुरंत हटाया जाए और इस घने कोहरे में कोई अनहोनी न हो