अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आज बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में पंचायती राज चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का प्रारंभिक प्रकाशन हुआ। उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों का वार्ड वाइज अंतिम प्रकाशन 22 जुलाई 2022 को होगा। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से वीरेंद्र सिंह डंगवाल, भारतीय जनता पार्टी से एडवोकेट गोपाल शर्मा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जयराम ,मिथलेश कुमार व राजेश कश्यप, बहुजन समाज पार्टी से उपकार सिंह, मनोज चौधरी व एनपी सिंह मौजूद रहे।
उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की हिदायतों व निर्देशों के अनुसार 01 जनवरी 2022 क्वालीफाइंग तिथि मानकर और 5 जनवरी 2022 प्रकाशित की गई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के आधार पर फरीदाबाद जिला की पंचायती राज संस्थाओ की वार्ड वाईज मतदाता सूची तैयार की जा रही है।इसके लिए फरीदाबाद ब्लॉक के लिए एसडीएम बङखल पंकज सेतिया को जिला इलेक्ट्रर रोल अधिकारी और बीडीपीओ फरीदाबाद को सहायक जिला इलेक्ट्रर रोल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
तिगांव ब्लॉक के लिए एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल को जिला इलेक्ट्रर रोल अधिकारी और बीडीपीओ तिगाव को सहायक जिला इलेक्ट्रर रोल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बल्लभगढ़ ब्लॉक के लिए एसडीएम त्रिलोक चंद को जिला इलेक्ट्रर रोल अधिकारी और बीडीपीओ बल्लभगढ़ को सहायक जिला इलेक्ट्रर रोल अधिकारी नियुक्त किया गया है।उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी नागरिक जिनका नाम पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वाइज मतदाता सूची में नहीं हैं।
यदि किसी अपात्र मतदाता, मृतक और स्थान छोडकर चले गए अथवा डबल दर्ज है। किसी के नाम इत्यादि में गलती है अथवा किसी दूसरे वार्ड/मतदान केन्द्र से अपना नाम बदलवाना चाहता है। तो ऐसी सभी आपत्तियां 15 जून 2022 को आमंत्रित की जाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्रपत्रों में दावे एवं आपत्तियों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 जून 2022 रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दावा एवं आपत्तियों का निस्तारण 28 जून 2022 तक किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्णय के विरुद्ध उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील दायर करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई 2022 रहेगी। अपीलीय प्राधिकारी द्वारा 06 जुलाई 2022 तक अपीलों का निपटारा किया जाएगा तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जुलाई 2022 को किया जाएगा। बैठक में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बढ़खल पंकज सेतिया, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सीटीएम नसीब कुमार, सीईओ जिला परिषद सतेन्द्र दुहन, एडिशनल सीईओ जिला परिषद अंकिता अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments