
फरीदाबाद : डायनेस्टी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सेक्टर -28 की प्रिंसिपल श्रीमती विमला वर्मा का आज देर सांय 6 बजे अपोलो हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान देहांत हो गया। सोमवार को उनकी अचानक तबियत ख़राब हो गई थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उनका ईलाज चल रहा था। उनकी अचानक हुई मौत की खबर से पूरे शिक्षा की क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी उम्र कुल 65 साल थी।
श्रीमती विमला वर्मा बहुत ही संघर्षशील व हिम्मत वाली महिला थी, उन्होनें एक छोटे से स्कूल से अपनी कैरियर की शुरुआत की थी और आज उन्होने अपने मेहनत व लगन से शहर में एक काफी बड़ा व मशहूर स्कूल तैयार की जिसमें आज भी उनके स्कूल में हजारों बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल के क्षेत्र में उन्होनें अपनी एक अलग -पहचान बनाई हैं। श्रीमती वर्मा अपने पीछे पति डा. आर एस वर्मा के साथ अपने दोनों बेटे डा. सुमित वर्मा व नितिन वर्मा सहित अपने पोते -पोतियों से हरा भरा परिवार छोड़ गई हैं। उनकी मौत खबर आने के बाद उनके निवास स्थान मकान नंबर -484 ,सेक्टर -16 ए पर लोग एकत्रित होने लगे हैं।