अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : एक निजी बस ने आज थाना सेक्टर -37 इलाके में आनंद पुर डेरी के समीप बाईपास रोड पर तीन महिलाओं को कुचल दिया जिसमें एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों महिलाओं को नजदीक के हॉस्पिटल में ईलाज हेतु दाखिल करा दिया हैं और मृतका की शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु बी के अस्पताल में भेजवा दिया गया हैं। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने बस पर पथराव कर ,उसमें जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस की मानें तो बस व बस चालक को पकड़ लिया गया हैं और इसके आगे की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी हैं।
सेक्टर -37 थाने के प्रांगण में टूटी फूटी हुई हालत में दिखाई दे रही यह बस लक्ष्मी टूरिस्ट की हैं जिसनें आज तीन महिलाओं को एक साथ कुचल दिया जिसमें एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। एसएचओ अनिल कुमार की मानें तो आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे उन्हें सूचना मिली की बाईपास रोड नजदीक आनंद पुर डेरी के पास एक निजी बस ने तीन महिलाओं को एक साथ कुचल दिया जिसमें एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जिसका नाम सरोजनी (32) हैं जो महिलाएं घायल हुई हैं उन दोनों के नाम उर्मिला व राजकुमारी हैं।
उनका कहना हैं कि इस घटना से नाराज लोगों ने बस के ऊपर पथराव किया और जमकर तोड़फोड़ की। उनका कहना हैं कि मृतका सरोजनी के शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु बादशाह खान हॉस्पिटल में भेज दिया गया। सवाल के जवाव में कहना हैं कि तीनों महिलाएं दिल्ली के मोड़ बंद की रहने वाली हैं और बस व बस के ड्राईवर को पकड़ लिया गया हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। यह तीनों महिलाएं फरीदाबाद के एक कंपनी में नौकरी करती थी और माना जा रहा हैं कि यह तीनों महिलाएं बाईपास रोड के रास्तें अपने कंपनी में डियूटी करने हेतु जा रहीं थी जब यह हादसा हो गया।