अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: नववर्ष के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी ओल्ड फरीदाबाद के ऐतिहासिक पथवारी मंदिर में प्रमुख समाजसेवी अनिल सिंगला द्वारा “विशाल कंबल वितरण समारोह” का आयोजन किया गया। और पड़ रही कड़क सर्दी के दौरान जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनावलड़ चुके वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने विशेष रूप से शिरकत की और इस पुण्य के कार्य में अपनी भागेदारी निभाई। इस अवसर पर लखन कुमार सिंगला ने कहा कि संसार में जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे पुण्य का कार्य है। समाज में ऐसे हजारों लोग आज भी है, जो साधन सम्पन्न न होने के चलते इस कपाकपाती ठंड में बिना गर्म कपड़ों के ठिुठरते रहते है, ऐसे गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करना एक बेहतर और परोपकारी कार्य है। इस दौरान उन्होंने जरूरत बुजुर्ग महिलाओं, बुजुर्गों सहित विकलांगों को भी कंबल वितरित किए। वहीं समाजसेवी अनिल सिंगला ने बताया कि वह हर वर्ष पथवारी मंदिर के प्रांगण में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करते है, आज इस कार्यक्रम के दौरान करीब 1000 लोगों को कंबल वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि संसार में अच्छाई-बुराईयों से दूर हटके लोगों की सेवा करनी चाहिए, क्योंकि ईश्वर की नजर में गरीब-अमीर सभी एक समान है, इसलिए अगर भगवान आपको दूसरे की मदद करने के लायक बनाया है तो जरूरतमंदों की मदद अवश्य करनी चाहिए, क्योंकि इससे बड़ा परोपकारी का कार्य कोई नहीं हो सकता।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments