अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ,फरीदाबाद व एनआईटी नगर निगम की संयुक्त टीम ने आज डबुआ -पाली रोड, नजदीक पेट्रोल पंप के पास सबसे पहले अवैध तरीके से प्लॉटिंग की गई, अब उसमें लगभग 1200 वर्गगज जमीनों पर कानूनी नियमों को ठेंगा दिखातें हुए एक बड़ा सा शेड बनाया जा रहा था, अभी तो अवैध रूप से 30 -30 फुट की दीवारें खड़ी की जा रही थी, जिसे तुरंत रोक दिया गया हैं,जल्द ही यहां पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। बताते हैं कि इस जगह पर काफी पहले पोल फैक्टरी हुआ करती थी।
डीएसपी मनीष सहगल ने आज जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि फरीदाबाद के डबुआ पाली रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक करीब 1200 वर्गगज में अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिसके संबंध में नगर निगम विभाग द्वारा भी कोई कार्रवाई भी नही की गई है। जिससे नक्से व अन्य अनुमति लेने के दौरान फीस अदा नही करने से सरकार को मिलने वाले राजस्व का नुकसान हो रहा है।सहगल का कहना हैं कि इस सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह व हेड कॉन्स्टेबल प्रभु दयाल द्वारा फरीदाबाद नगर निगम, एनआईटी ज़ोन के कनिष्ठ अभियंता आरिफ व स्थानीय पुलिस के साथ मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर पाया कि डबुआ- पाली रोड पर राजेश धर्म कांटा के सामने करीब 5 एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है। काफी समय पहले यहाँ पाईप फैक्टरी चलती थी इसलिए इस स्थान को पाइप फैक्टरी के नाम से जाना जाता है। इस जमीन पर करीब 1200 वर्गगज में चारदीवारी करके शेड का निर्माण करने के लिए 30-30 फुट के पिलर खड़े करने पाए गए। मौका पर हाजिर मिले ठेकेदार ने बताया कि इस जमीन के मालिक निवासी एनआईटी फरीदाबाद है। जिनके द्वारा ठेके में फॅक्टरी बनाने का कार्य कराया जा रहा है। कनिष्ठ अभियंता आरिफ ने ठेकेदार से निर्माण करने सम्बंधित नक्सा व फरीदाबाद नगर निगम की परमिशन पेश करने के लिया कहा गया लेकिन मौका पर कोई वैध दस्तावेज पेश नही कर सके। जिज़ संबंध में कार्रवाई करते हुए मौका पर काम बंद कराया गया है बिना अनुमति कोई कार्य ना करने बारे हिदायत दी गई। इस बारे नगर निगम कार्यालय के रिकॉर्ड की पड़ताल कराई गई जिसके अनुसार इस निर्माण के लिए कोई अनुमति नही दी हुई है व इस प्रकार यह निर्माण पूरी तरह से अवैध चलता पाया गया। उनका कहना हैं कि पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि कुछ समय पहले इस स्थान पर अवैध प्लाटिंग शरू हुई थी। जिस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ की गई थी। मौका पर कनिष्ठ अभियंता आरिफ ने अवगत कराया कि अवैध निर्माण का यह मामला आज ही नगर निगम के संज्ञान में आया है जिस बारे त्रुटिकर्ता के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण बारे तोड़फोड़ कार्रवाई की जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments