अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 16 टीमों को लेकर नाहर सिंह कोचिंग सेंटर द्वारा आयोजित छठें रमेश-ललित मैमोरियल टूर्नामैंट में रेयान पब्लिक स्कूल ने उम्मेद सिंह क्रिकेट क्लब को 24 रनों से हराकर टूर्नामैंट को जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेयान पब्लिक स्कूल ने 20 ओवरों में 124 रन बनाए, जिसमें राघव बत्रा ने 31 गेंदों पर शानदार 60 रनों की पारी खेली। उमेद सिंह क्रिकेट क्लब की तरफ सारांश कोचड़ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी उम्मेद सिंह की क्रिकेट टीम 8 विकेट खोकर मात्र 100 रन ही बना सकी। उनकी तरफ से हिमांशु शर्मा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, जबकि रेयान स्कूल की तरफ से मोहित मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट 22 रन देकर लिए।
इस मौके पर मुख्यातिथि व पूर्व हरियाणा रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने अपने भाषण में खिलाडिय़ों को अच्छा खिलाड़ी बनने से पहले अच्छा इंसान बनने की नसीहत दी। उन्होंने रमेश ललित जो कि फरीदाबाद नाहर सिंह स्टेडियम पर ही क्रिकेट के कोच थे, को याद करते हुए कहा कि उनकी स्मृति आज भी हम खिलाडिय़ों के जेहन में है। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व डिप्टी डायरेक्टर स्पोट्र्स अशोक सैनी, गुडग़ांव के खेल अधिकारी कुलविंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप से उपस्थित थे। नाहर सिंह कोचिंग सेंटर, जिसमें क्रिकेट कोच किशन कुमार, राजकुमार व उनके अन्य सहयोगियों के मार्गदर्शन में इस बेहतरीन टूर्नामैंट का आयोजन हर साल भांति इस साल किया जाता है।
इस मौके पर कोचिंग सैंटर द्वारा विजेता व उपविजेता की ट्रॉफी के अलावा क्रिकेट किट आदि के पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस मौके पर पूर्व हरियाणा रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने अपनी तरफ से 20 हजार रुपए की भेंट राशि रमेश ललित की धर्मपत्नी श्रीमती रीमा ललित को सप्रेम भेंट की। इसके अलावा उन्होंने 2100 रुपए की भेेंट राशि जूनियर क्रिकेटरों के कोच अशोक कुमार व 1100-1100 रुपए के नगद पुरस्कार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राघव बत्रा बेस्ट बेट्समेन रिहान राजकुमार, बेस्ट बॉलर पार्थ गौतम व मैन ऑफ द टूर्नामैंट पुरस्कार सारांश कोचड़ दिया गया। इस मौके पर विशेष रुप से सोशल वर्कर इंदु सैनी, रणजी क्रिकेटर धर्मेन्द्र फागना, सुमित अब्बी, गौतम शर्मा व दीन दयाल सहित खिलाडिय़ों के परिजन व बड़ी तादाद में खेल प्रेमी उपस्थित थे।