फरीदाबाद : ग्रीन फिल्ड कालोनी में प्रॉपर्टी कारोबारी राम प्रताप ग्रोवर ने आज एक अलग अंदाज में अपना 71 वां जन्म दिन मनाया जिसे देख कर आप तो कम से कम अपना और अपने बच्चों का केक काट कर जन्म दिन मानना अवश्य भूल जाएंगे। भविष्य में आप भी अपना जन्म दिन मनाएगें तो आपका भी जीवन खुशहाल,मस्ती भरा,धर्म का ज्ञान व समाज सेवा का ज्ञान प्राप्त होगा। इससे आप स्वंय और आपके बच्चे गलत दिशा में नहीं भटकेगें , ना ही हराम खोर बनेगें। अपने बुजुर्गों को,पड़ोसियों को सम्मान भरे शब्दों को इस्तेमाल कर सकेंगें। इससे एक परिवार ,समाज , शहर, प्रदेश ,देश में एक नई सोच का निर्माण होगा। जोकि आज के युवाओं को मजबूती प्रदान करेगी। जी हैं हम बात कर रहे हैं अंकल प्रॉपर्टी के निर्माता राम प्रताप ग्रोवर का जिन्होनें अपने 71 वें जन्म दिवस पर ग्रीन फील्ड कालोनी में विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें एक नहीं , दो नहीं बल्कि हजारों लोगों ने भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया।
भंडारे में आए लोगों के आशीर्वाद से वह 71 वें साल में प्रवेश किए हैं वहीँ ,आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने अपने टीम के साथ राम प्रताप ग्रोवर को बुकें भेंट कर जन्म दिन की बधाई दी और लम्बें आयु की कामना की। अंकल शब्द ग्रीन फिल्ड कालोनी का एक ब्रांड नेम हैं जिन्हें अंकल के नाम से पूरा ग्रीन फिल्ड कालोनी के लोग जानते हैं। राम प्रताप ग्रोवर का कहना हैं कि आज वह 71 वां जन्म दिवस धूमधाम से मना रहे हैं उसमें उनकी धर्मपत्नी अमनप्रीत ग्रोवर का बहुत बड़ा हाथ हैं। उन्होनें बेहतरीन तरीके से उनकी और उनके दोनों बच्चों को देखभाल की। एक बेहतरीन गृहणी भूमिका निभाई हैं और उनके दो बच्चे हैं एक बड़ा बेटा सुनील प्रताप ग्रोवर व बेटी डोल ग्रोवर अरोड़ा हैं दोनों ही शादी शुदा हैं दो पोता पोती हैं, पोता का नाम आदि प्रताप ग्रोवर व पोती जासबिन ग्रोवर हैं। उनकी बेटी डोल ग्रोवर अरोड़ा जो कि यूएसए में सेटेल हैं। उनका बेटा सुनील प्रताप ग्रोवर अच्छे पोस्ट पर कार्यरत हैं। उनका कहना हैं कि उन्होनें दिल्ली के सुपर बाजार में मैनेजर के पद पर 34 सालों तक नौकरी की. इसके बाद वह पिछले 15 सालों से ग्रीन फिल्ड कालोनी में प्रॉपर्टी का कारोबार करते हुए आ रहे हैं।
यहां के लोगों से उन्हें काफी प्यार मिला हैं और अभी भी उनके बहुत प्यार मिल रहा हैं,खासतौर पर जहां पर उनका कार्यालय हैं. उनके आस पास के लोग भी बहुत प्यार करते हैं। उनका कहना हैं कि बजाज प्रॉपर्टी के मालिक नरेंद्र बजाज के साथ उनका पारिवारिक रिश्ता हैं।नरेंद्र बजाज भी बहुत अच्छे इंसान हैं. जिन्होनें उन्हें बड़े भाई का दर्जा दे रखा हैं। आज के विशाल भंडारे में उनका बहुत बड़ा सहयोग हैं। आज सुबह से ही कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसा तो बिल्कुल नहीं लग रहा हैं की हम दोनों पडोसी हैं बल्कि ऐसा अनुभव हो रहा हैं की एक शरीर के दो जान हैं। उनका कहना हैं कि आज के आयोजित इस भंडारे में आए हुए लोग बधाई दे रहे हैं यह तो हमें बहुत ही अच्छा लग रहा हैं। “अथर्व न्यूज़” ने राम प्रताप ग्रोवर को एक अच्छा बेटा ,एक अच्छा पति , इससे भी अच्छे पिता और दादा -नाना, अच्छा कारोबारी बनने व अच्छे पडोसी बनने पर बहुत -बहुत बधाई दी हैं। जन्म दिवस पर विशाल भंडारे करके समाज को नई दिशा देने पर भी बधाई दी हैं। इस अवसर पर आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना , नरेंद्र बजाज , फिल्म अभिनेता शिवा चौधरी, विक्रम शर्मा , अशोक अरोड़ा, के पी सिंह , प्रदीप जौहर , दीपक गुप्ता , देवेंद्र बंसल व सुनील गोयल के अलावा सैकड़ों लोग प्रेणादायक भंडारे में उपस्थित थे।