अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच ,ऊंचा गांव ,बल्लभगढ़ ने जानलेवा हमला करने और हाथ -पैर तोड़ने व आर्म एक्ट के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गांव भट्टा नरियाला जवां रोड से गिरफ्तार किए थे। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहतअलग अलग थानों में कुल 11 मुकदमें दर्ज हैं। आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें नीमका जेल भेज दिया गया हैं।
इंचार्ज छत्रपाल की माने तो उनकी टीम ने बीते 9 मार्च को मुकदमा नंबर -46 ,थाना छांयसा में दर्ज हैं जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 325 ,307 , 379 बी , 34 व 25 -54 -59 आर्म एक्ट को दर्शाया गया हैं। इस केस की आगे की जिम्मेदारी ऊंचा गांव क्राइम ब्रांच को सौपी गई थी। उनका कहना हैं कि इस केस की जांच के लिए एक टीम गठित की गई । जब उनकी टीम जांच के दौरान आरोपी गुलशन उर्फ़ सुक्का निवासी पन्हेड़ा खुर्द ,छांयसा , मनोज उर्फ़ मनिया उर्फ़ मोगली निवासी पन्हेड़ा खुर्द व अतुल उर्फ़ कटीना निवासी पन्हेड़ा खुर्द ,छांयसा को गांव भट्टा नरियाला जवां रोड से गिरफ्तार किए हैं। उनका कहना हैं कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके ऊपर शहर के अलग -अलग थानों में मारपीट ,कातिलाना हमला करने, लूटपाट व आर्म एक्ट के तहत कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। आज आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें नीमका जेल भेज दिया गया हैं।