अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 ने आज साइबर सिटी ,गुरुग्राम की बहुचर्चित एक बार डांसर हत्याकांड का मामला सुलझा लिया हैं। इस प्रकरण में बीती रात पांच लोगों को गिरफ्तार किए हैं इन लोगों को उस वक़्त गिरफ्तार किए गए हैं जब पलवल निवासी अंकित की हत्या की साजिश रच रहे थे। पकड़े गए पाँचों आरोपियों पर हत्या व लूटपाट के आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल किए हैं जिनमें ज्यादात्तर मुकदमें गुरुग्राम के अलग -अलग थानों में दर्ज हैं।
एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बीती रात सेक्टर -17 बाईपास रोड से पलवल निवासी अंकित की योजना बनाते हुए संदीप उर्फ़ डागा , निवासी गांव तिगांव ,जिला फरीदाबाद , महेंद्र निवासी गांव बेड़ा पट्टी ,होडल ,जिला पलवल , आकाश निवासी गांव कुराली जिला तिगांव ,जिला फरीदाबाद ,अजय निवासी गांव चिरसी ,तिगांव,जिला फरीदाबाद व राहुल उर्फ़ समीर निवासी गली न. 1 हरिनगर ,भारत कालोनी ,जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार किए हैं। उनका कहना हैं कि गहनता से की गई पूछताछ में आरोपी संदीप ने कबूल किया कि साइबर सिटी गुरुग्राम में बार डांसर की अपने एक साथी महेंद्र के साथ मिलकर हत्या की थी। आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि बार डांसर और वह एक साथ कार्य करते थे ।
बार डांसर ने उसके खिलाफ थाने में रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था। वह चाहता था कि बार डांसर उसके खिलाफ अदालत में गवाही न दे , पर बार डांसर ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया। इस बात से खफा होकर उसने उसकी हत्या करने की साजिश रच डाली और इस साजिश में अपने दोस्त महेंद्र को शामिल कर लिया और उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। उनका कहना हैं कि अंकित की हत्या की साजिश भौंडसी जेल में रची गई थी, इस गैंग का सरगना जेल में बंद हैं जिसका नाम हरेंद्र उर्फ़ हेरु , नीरज फरीद पुर ,टेकचंद खेड़ी जोकि पिछले कई सालों से जेल बंद हैं, इस गैंग मुखिया महेंद्र निवासी बढ़ा पट्टी हैं। उनका कहना हैं कि पकडे गए इन बदमाशों पर हत्या ,लूट पाट के कुल 7 मुकदमें साइबर सिटी ,गुरुग्राम में दर्ज हैं ,इनके कब्जे से 3 देशी कट्टे , 1 जिन्दा रौंद ,1 चाकू व 1 गुप्ती बरामद किए हैं। उनका कहना हैं कि आज पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से पुलिस ने 3 आरोपी संदीप ,महेंद्र व राहुल को अगले चार दिनों के रिमांड पर लिया हैं ताकि और खुलासा इन बदमाशों से हो सके।