
फरीदाबाद: जिले के सैनिक कालोनी के पास अवैध रूप से चल रहे एक मेडिकल का आज औषधि नियंत्रण विभाग ने छापा मारकर पर्दाफाश किया है। अधिकारीयों ने अवैध रूप से चल रहे इस मेडिकल स्टोर से गर्भपात में इस्तेमाल की जाने वाली एमटीपी किट सहित कुल 73 प्रकार की दवाइयां बरामद की है जिनमे में नशीली दवाएं भी शामिल है। इस मामले में जानकारी देते हुए औषधि नियंत्रण विभाग के वरिष्ठ औषधि नियंत्रक अधिकारी करण सिंह गोदारा ने का कहना हैं कि उन्हें शिकायत मिली थी कि सैनिक कॉलोनी इलाके में एक मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से दवाइयां बेचने का काम चल रहा है
जिस पर उन्होंने अपने साथ जिले के दोनों औषधि नियंत्रक अधिकारी पूजा चौधरी व संदीप कोलिया ने मौके पर पहुंच कर जब जांच शुरू की तो मालूम हुआ की एसजीएम नगर के ए ब्लॉक स्थित नाला रोड पर सेंट जॉन स्कूल के पास राजकुमार दुआ का हैं। वह मेडिकल स्टोर खोल कर अवैध रूप से दवाई बेचने का काम कर रहा है.जांच के बाद अधिकारियों ने पाया कि फर्जी मेडिकल स्टोर में ने केवल नशीली दवाएं हैं बल्कि गर्भपात में इस्तेमाल की जाने वाली एमटीपी किट भी उपलब्ध है। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी दवाइयों को अपने कब्जे में लेकर सूचीबद्ध किया। बाद में इन दवाइयों को कोर्ट में पेश कर वहां से कस्टडी ऑर्डर भी ले लिया। श्री गोदारा के अनुसार राज कुमार दुआ की इस दुकान से विभाग ने लगभग 73 प्रकार की दवाइयां बरामद की है। श्री गोदारा के अनुसार हरियाणा सरकार के नियमा नुसार दवाई का व्यवसाय करने के लिए औषधि नियंत्रण विभाग से लाइसेंस लेना होता है। इसके बाद ही कोई इंसान मेडिकल स्टोर खोल कर दवाइयों को बेच सकता पर लाइसेंसी धारी मेडिकल स्टोर के संचालक भी प्रतिबंधित दवाइयों को बिल्कुल नहीं बेच सकता हैं ऐसा करने पर उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती हैं।