
फरीदाबाद : हरियाणा के शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा के पेन कार्ड व शिक्षा मंत्रालय के खोए हुए आई कार्ड रविवार को 32 वें सूरजकुंड इंटरनेशनल हस्तशिल्प मेले में एक टूरिजम कर्मचारी को मिले हैं, यह पर्स मेले के उद्घटान समारोह में गुम हो गया था। इस सरकारी आई कार्डों का सूरजकुंड थाने में न तो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं नाही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । इसे लापरवाही बरतने के नजरिए से देखा जाएं या पब्लिक सिटी के बड़े नजरिए से देखा जाए। यह बताना तो बहुत ही मुश्किल हैं पर मिले दोनों आई कार्डों से यह जरूर मालूम हुआ हैं कि शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा का जन्म दो बार हुआ हैं यह खुलासा मिले आई कार्डों से हुआ हैं। उनका जन्म के तिथि अलग -अलग लिखे हुए हैं ।
हरियाणा टूरिजम के एक को रविवार के दिन एक पर्स मिला हैं जिसमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा के दो आई कार्ड मिले हैं। इसमें से एक आई कार्ड पर हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टर लिखा हुआ हैं जिसे 14 नवंबर -2014 को जारी किया गया हैं। इस आई कार्ड पर उनका जन्म तिथि 25 जुलाई 1950 लिखा हुआ हैं इसके साथ में जो उनके पैन कार्ड मिले हैं उसमें उनका जन्म तिथि 3 . 12. 1948 लिखा हुआ हैं। क्या कोई एक इंसान का जन्म दो बार हो सकता हैं। ऐसा ही होता हुआ दिखाई दे रहा हैं। शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा के पैन व एजुकेशन मिनिस्टर के आई कार्डों पर दो अलग -अलग जन्म तिथि लिखे हुए मिले हैं। हरियाणा टूरिज्म के एक कर्मचारी सतपाल का कहना हैं कि यह पर्स उसे मेला परिसर के पास एक टेवल के निचे पड़े हुए हालत में मिले हैं। इस पर्स में हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा के दो आई कार्ड मिले हैं जिसकी रिपोर्ट उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कर दी हैं।

