अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी में आने वाले वक़्त में सीमेटेट सड़कें बनाने व पानी की समस्याओं को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। यह कहना हैं अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी के महा-प्रबंधक प्रवीण चौधरी का। अगले वर्ष तक एक करोड़ 86 लाख रूपए की लागत से सिमेंटेट सड़कें बनाने का कार्य किया जाएगा जबकि पहली दौड़ में 70 लाख रूपए की लागत से सिमेंटेट सड़कें बनाने का कार्य किए जा रहे हैं।
यूआईसी के महा-प्रबंधक प्रवीण चौधरी का कहना हैं कि ग्रीन फ़ील्ड कॉलोनी में एक करोड़ 86 लाख रूपए के कार्य ग्रीन फील्ड कालोनी में होना हैं जिसमें पहले चरण में 70 लाख रूपए की लागत से सिमेंटेट सड़कें बनाने का कार्य किए जा रहे हैं जिसे आगामी 31 मार्च तक पूरा किया जाना हैं। इसके बाद जो कार्य होंगें वह नए साल में शुरू किए जाएगें। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि अभी जो सड़कें अभी बनाई जा रहीं हैं वह सब डीएसआर के हिसाब से बनाएं जा रहे हैं।
इसका मतलब हैं कि जहां पर पांच इंच चौड़ाई की जरुरत हैं वहां पर सिमेंटेट सड़कें पांच इंच चौड़ाई बनाई जा रही हैं जिस जगह पर छह इंच चौड़ाई की जरुरत हैं वहां पर छह इंच चौड़ाई के सिमेंटेट सड़कें बनाई जा रहीं हैं। उनका कहना हैं कि अभी गुरुद्वारा वाली रोड पर सड़कें बनानें का कार्य चल रहा हैं इसके बाद गेट नंबर -3 व 4 के अंदर वाली सड़कें बनाई जाएगी। उनका कहना हैं कि इसके अलावा उनके पास पानी की समस्याओं की 200 से अधिक शिकायतें पेंडिंग हैं जिसके समाधान के लिए ग्रीन फील्ड कालोनी में नए पाइप लाइन डाले जाएगें और इस पाइप लाइन को रैनीवेल वेल से जोड़ा जाएगा।
उनका कहना हैं कि इससे उनके पास जो करीब 200 शिकायतें पेंडिंग हैं उसको पूरा कर दिया जाएगा और आगे भी जिन लोगों को जरुरत होगी उन्हें भी भरपुर पानी मिल पाएगा । उनका कहना हैं कि अभी जो ग्रीन फील्ड कॉलोनी में पानी की सप्लाई हो पा रहा हैं उस पाइप लाइन को सेक्टर – 46 के समीप से कनैक्ट किया हुआ हैं और अब जो नए पाइप लाइन को कनैक्ट किया जाएगा वह हैं रेलवे अंडर ब्रिज के पास से। उनका कहना हैं कि इनमें कुछ कार्य ऐसे हैं जिसका वर्क आर्डर हुआ पड़ा हैं। उन्होनें कहा कि आने
वाले समय में ग्रीन फील्ड कालोनी में सड़क व पानी की समस्याओं से निजात मिल जाएगा।