अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:अंतर्राष्ट्रीय संस्था रोटरी के निदेशक मंडल द्वारा डिस्ट्रिक्ट 3011 के रोटरी वर्ष 2023-24 हेतु डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद के लिए हाल ही में संपन्न हुए चुनावों को दोबारा कराए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। गौरतलब है की इसी वर्ष 14 फरवरी को रोटेरियन अजीत जालान को रोटरी वर्ष 2023 -24 के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद पर विजयी घोषित किया गया था।अजीत जालान द्वारा ये जीत काफी बड़े अंतर से दर्ज की गई थी जिसका कारण उनका रोटरी अनुभव और एक स्वच्छ छवि वाला व्यक्तित्व रहा था किन्तु उनका चुनाव जीतना कुछ लोगों को रास नहीं आया जिसके फलस्वरूप उनके द्वारा चुनावों की प्रक्रिया में रोटरी के नियमो की अनुपालना ना किए जाने की शिकायत रोटरी के उच्च अधिकारियों से की।
सारी बातों पर गौर करने के बाद रोटरी के निदेशक मंडल के हवाले से ये बताया गया की उनकी जांच में कई उम्मीदवारों ने रोटरी के नियमों की अवहेलना की है अतः ये चुनाव पुनः आयोजित किए जाने चाहिए उल्लेखनीय बात ये भी है जो उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहीं थी उन्होंने रोटेरियन अजीत जालानकी विजय पर कोई ऐतराज ना जताते हुए किसी भी शिकायत आदि करने से साफ़ इंकार कर दिया था जबकि जिस उम्मीदवार द्वारा चुनाव में नियमों की अवहेलना की शिकायत की गई वे स्वयं तीसरे स्थान पर रहे थे और उनके और विजयी उम्मीदवार के बीच मतों का अंतर भी ख़ासा ज्यादा था। इस पराजित उम्मीदवार द्वारा इस प्रकार की शिकायत किये जाने पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा न केवल हैरानी जताइ बल्कि कड़ी निंदा भी की गई थी और ये भी माना जा रहा है की उनकी इस शिकायत वाली हरकत से इस तीसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार की छवि को भी बहुत नुक्सान पहुंचा है। कुछ वरिष्ठ रोटेरियनो का कहना ये भी है की इस उम्मीदवार की ओट में ये शिकायत डिस्ट्रिक्ट 3011 के एक अन्य वरिष्ठ पद पर आसीन व्यक्ति के द्वारा कराई गई थी। चूँकि उनकी समर्थित उम्मीदवार जोकि दूसरे स्थान पर रहीं थी उन्होंने उनका इस काम में साथ देने से साफ़ इंकार कर दिया था। हालांकि रोटरी निदेशक मंडल के आदेशों के बाद चुनाव प्रक्रिया शीघ्र आरम्भ हो जाएगी किन्तु ये माना जा रहा है की नतीजे पुनः रोटेरियन अजीत जालान के पक्ष में आने पर कोई संदेह नहीं है। आशा की जा रही है की डिस्ट्रिक्ट 3011 में एक शीर्ष नेतृत्व पर आसीन होने वाले व्यक्ति द्वारा जो नकारात्मकता का वातावरण बनाया जा रहा है उसे रोकने के लिए अजीत जालान की जीत एक मेहत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३०११ का नेतृत्व कुशल और अनुभवी हाथों में होगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments