Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: शहर के बाजारों, होटलों,हस्पतालों,रेजिडेन्ट वैलफेयर एशोसिएशन,स्कूलों में स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता करवा रहा है- डा. गर्ग

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:फरीदाबाद नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतगर्त शहर के बाजारों,होटलों,हस्पतालों,रेजिडेन्ट वैलफेयर एशोसिएशन,स्कूलों और कार्यालयों में स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता करवा रहा है। निगमायुक्त डा.यश गर्ग ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक श्रेणी के विजेता को निगम के द्वारा एक वर्ष के लिए स्वच्छता ब्रांड एंबसेडर नियुक्त किया जाएगा । उन्होंने बताया कि भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए जारी किये गये दिशा-निर्देषों के तहत जन-भागीदारी के माध्यम से स्वच्छ होटल,स्वच्छ मार्केट,स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ आरडब्ल्यूए, स्वच्छ ऑफिस, स्वच्छ हस्पताल आदि 6 श्रेणियों की स्वच्छता रैकिंग तय की जा रही है

और ऐसा करने के लिए सभी श्रेणियों में श्रेणी-वाईज स्वच्छता रैकिंग तय करने के लिए गूगल फार्म बनाए गए हैं, जिनमें होटल मालिक, मार्केट एसोशिएशन के प्रधान,विद्यालय के प्राचार्य या प्रबंधक, आर. डब्लयू.ए. के अध्यक्ष, आफिस व हस्पताल आदि स्वच्छता रैकिंग से संबधित जानकारी भर सकते हैं। सभी जानकारी एकत्रित होने के पश्चात नगर निगम की टीम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर फील्ड निरीक्षण किया जाएगा, तत्पश्चात स्वच्छता रैंकिंग के विजेता की घोषणा 10 दिसम्बर तक की जाएगी।

डा. गर्ग ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर निगम फरीदाबाद द्वारा करवाई जा रही जिंगल प्रतियोगिता, मूवी प्रतियोगिता, पोस्टर या ड्राइंग प्रतियोगिता, भित्ति चित्र, स्थानीय लोक कला प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते। इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को 12 दिसंबर तक पुरस्कार  वितरण की घोषणा की जाएगी। उन्होंने रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएषनों, विद्यालयों, होटलों, मार्केट एसोसियेशनों, हस्पताल और आम नागरिकों से उक्त प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है,जिससे कि फरीदाबाद को स्वच्छता रैकिंग में सम्मानजनक स्थान मिल सके। उक्त प्रतियोगिताओं और गूगल फार्म आदि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नगर निगम के स्वच्छ भारत मिषन से संबधित आदित्य शर्मा से फोन नम्बर 7000704263 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

Related posts

फरीदाबाद : जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनीशपाल को कांग्रेस में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी,जिला ट्रैनिग कोर्डिनेटर बनाया गया।

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने 42 डीएसपी (एचपीएस) स्तर के अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

Ajit Sinha

युवाओं ने दो घंटे में इकट्ठा कर दिया मार्केट में फैला पॉलिथिन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!