
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर संजय कुमार को आज वीरवार को सेक्टर -21 सी कार्यालय में ग्रीन फील्ड कालोनी रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना अपने टीम के साथ नए साल और बेहतरीन कानून ब्यवस्था देने पर बधाई देने पहुंचे। बधाई लेने के बाद पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने उपस्थित आरडब्लूए के सदस्यों से बातचीत की और ग्रीन फील्ड कालोनी के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वहां बिजली -पानी की ब्यवस्था अब कैसी हैं।
उपस्थित लोगों ने उन्हें बताया कि पहले के मुकाबले अब ग्रीन फील्ड कालोनी में बिजली -पानी की ब्यवस्था बहुत ही बेहतर हैं और जहां तक क्राइम की बात हैं, तो वह भी बेहतरीन कानून ब्यवस्था के चलते अभी बिल्कुल ठीक हैं। पुलिस कमिश्नर संजय कुमार को बधाई देने के वक़्त आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना, सुभाष सचदेवा, अतुल सरीन , पवन तुलसियान, अनिल मघान , वी. के. सहगल, पी. एन. शर्मा, नूतन शर्मा, सुचित्रा, किशोर गांगुली, सईद अली, जगदीप सिंह मजीठिया व मिस्टर नय्यर मौजूद थे। पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने आए सभी आरडब्लूए के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जनता की जो भी जेनुअन समस्या हैं वह लोग उनके सामने रख सकते हैं।