अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा राज्य आपदा प्राधिकरण कॉविड 19 के अंतर्गत लागू लाकडाउन के उपरांत चल रही अनलॉक प्रक्रिया के दौरान शैक्षणिक ,व्यवसायिक ,खेल एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों को कंटेनमेंट जोन से बाहर आवश्यक शर्तों सहित खोलने व पुनः शुरू करने बारे भारत सरकार द्वारा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर( एस ओ पिज) के संबंध में अवगत कराया है। उपायुक्त यशपाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 नवंबर 2020 से कक्षा 9वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जा सकेंगे। आवश्यक शर्तो में 2 गज की दूरी- फेस मास्क है जरूरी प्रमुख रूप से शामिल होगा। ऑनलाइन व डिस्टेंस शिक्षण सिस्टम को पहले की तरह ही प्रोत्साहित किया जाएगा।
विद्यार्थी स्वेच्छा से अभिभावकों द्वारा लिखित सहमति से ही स्कूल में उपस्थित हो सकेंगे, हाजिरी लगाना प्रतिबंधित नहीं होगा। स्कूल एवं प्रशिक्षण संस्थान इस संबंध में शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा जारी एस ओ पिज का पालन करने के लिए बाध्य होंगे। उच्चतर शिक्षण संस्थानों के खोलने बारे संस्थान मुखिया ही निर्णय लेंगे कि रिसर्च स्कॉलर्स (पीएचडी) स्नातकोतर, तकनीक व प्रयोगशाला कार्य को निर्धारित शर्तों सहित खोला जाए। दो गज की दूरी- फेस मास्क जरूरी लागू होगा, हाजिरी अनिवार्य नहीं होगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 8 अक्टूबर 2020 को जारी आवश्यक हिदायतें लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि सामान्य जन स्वास्थ्य पैमानों सहित स्विमिंग पूल सुविधा शुरू की जा सकेगी। दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग व फेस मास्क सहित तैराक केंद्रीय युवा कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा निर्धारित हिदायतओं का पालन करने के लिए बाध्य होंगे । सिनेमा, थिएटर व मल्टीप्लेक्स आदि में 50% क्षमता में ही लोग बैठ सकेंगे। इस संबंध में भी कंटेनमेंट जोन के बाहर 2 गज की दूरी- फेस मास्क जरूरी शर्तो सहित लोग जा सकेंगे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 6 अक्टूबर 2020 को एस ओ पिज बारे जारी की गई हिदायतों का पालन करना होगा। उपायुक्त ने बताया कि एंटरटेनमेंट पार्क व इसके समान स्थलों पर भी कंटेनमेंट जोन के बाहर ही आवश्यक जन स्वास्थ्य के पैमानों , 2 गज की दूरी फेस मास्क सहित भाग लिया जा सकेगा। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 8 अक्टूबर 2020 को जारी की गई हिदायतों का पालन करना होगा।
व्यापार व्यापारिक प्रदर्शनियों को भी केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा 15 अक्टूबर 2020 को जारी दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों सहित सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालना करते हुए शुरू करने की अनुमति होगी। खेल ,सांस्कृतिक, धार्मिक , राजनैतिक कार्यक्रमों को 100 लोगों से कम की संख्या में ही शुरू करने की अनुमति होगी। इसमें भी सामान्य क्षमता से 50% की संख्या रखनी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग की निर्धारित शर्तों का पालन करना होगा। इन गतिविधियों को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 6 अक्टूबर 2020 को जारी की गई हिदायतों का पालन करना होगा। शहर में शहरी एवं स्थानीय निकाय विभाग तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास एंड पंचायत विभाग द्वारा निर्देशित एस ओ पिज का पालन करना होगा । जिले में उक्त सभी प्रकार की गतिविधियों को प्रतिबंधित करने बारे जो जिला प्रशासन व उपायुक्त को यह अधिकार होगा कि वह उल्लंघन करने वालों केखिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा आईपीसी की धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही अमल में ला सकेगे।