
फरीदाबाद : सूरजकुंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दयालबाग पुलिस चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह के मौजूदगी में आज चौकी के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें शिवदुर्गा विहार, लक्क्ड़पुर व दयालबाग के जिम्मेदार लोगभारी संख्या में शामिल हुए। इस बैठक में दयालबाग चौकी क्षेत्र में अपराधों को किस तरीके से कमी और खत्म किए जाए पर जिक्र किया गया।
चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह ने उपस्थित लोगों को बताते हुए कहा कि लक्कड़पुर ,शिव दुर्गा विहार, दयालबाग़, आसपास के कालोनियों में चोरी,छीना झपटी,लूटपाट,लड़कियों से छेड़छाड़,महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने, मकानों पर कब्ज़ा, जमीनों पर कब्ज़ा करने जैसे अपराधों को जड़ से कैसे खत्म किए जाए पर चर्चा किया गया । इस बैठक में समाज से आए जिम्मेदार लोगों ने बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने पर अपने अपने विचार प्रकट किए। इसके बाद बैठक में उपस्थित लोगों ने एक सुर में चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह को आश्वस्त किया की अपराध रोकने की दिशा में पुलिस की हर संभव सहायता की जाएगी, के अलावा अपने अपने क्षेत्रों में कोई असमाजिक तत्व व अंजाम बाइक सवार लोगों को नजर आए, इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ,ताकि वक़्त रहते हुए होने वाले वारदातों को रोका जा सकें और पेंडिंग मुकदमों को भी सुलझाया जा सके। इस आयोजित बैठक में पार्षद जितेंद्र भड़ाना,हरेंद्र भड़ाना, गजेंद्र लाला, राजमशी, राजेंद्र ,राणा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।