Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी फरीदाबाद

फरीदाबाद: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में एचआर राउंड टेबल के दूसरे संस्करण का हुआ आयोजन।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) में शनिवार को स्कूल ऑफ लीडरशिप एंड मैनेजमेंट की ओर से एचआर राउंड टेबल के दूसरे संस्करण का आयोजन हुआ। “फ्रॉम द ग्रेट रेजिग्नेशन टू द ग्रेट ले ऑफ़ : एंटी डॉट फ़ॉर सर्वाइवल” विषय पर हुए इस कार्यक्रम में देशभर की विख्यात कंपनियों से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर की।उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड के चेयरमैन और एचआर राउंड टेबल के चेयरपर्सन राजीव दुबे ने कोविड काल के बाद उद्योगों में बदलते नैतिक मूल्यों पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी जब खुद की क्षमताओं को चुनौती देते हुए बेहतर प्रयास करेंगे तभी कंपनियां आगे बढ़ सकती हैं। वहीं उन्होंने कंपनियों को कर्मचारी हित में नीतियां बनाने पर फोकस किया।

बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए मैक्स इंडिया और अंतरा सीनियर केयर के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ रजित मेहता ने कहा कि कोविड के बाद परिदृश्य पूरी तरह बदल चुका है। उन्होंने कहा कि कंपनियों को आज कड़े नियम बनाकर कर्मचारियों पर दबाव बढ़ाने या उनकी मॉनिटरिंग करने की बजाय उन्हें प्रोत्साहित करने पर ध्यान देना होगा। साथ ही उन्होंने टॉप मैनेजमेंट को निचले कर्मचारियों से बात करने और उनकी समस्याओं का समाधान तलाशने की जररूत पर भी चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान कुल चार सत्रों में पैनल चर्चा हुई जिसमें वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर विचार और सुझाव साझा किए।

पहले सत्र में कर्मचारियों की प्राथमिकता विषय पर चर्चा हुई। इसमें टेक महिंद्रा के ग्लोबल सीपीए व हैड मार्केटिंग हर्षवेंद्र सेन, सीनियर वीपी कॉरपोरेट एचआर एंड बिजनेस एक्सीलेंस डीएस ग्रुप सिमिन अक्सारी, मारुति सुजुकी के सीएचआरओ कम वीपी (एचआर) सलिल लाल और यूएनओ महिंद्रा के कार्यक्रम के दौरान कुल चार सत्रों में पैनल चर्चा हुई जिसमें वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर विचार और सुझाव साझा किए। पहले सत्र में कर्मचारियों की प्राथमिकता विषय पर चर्चा हुई। इसमें टेक महिंद्रा के ग्लोबल सीपीओ व हैड मार्केटिंग हर्षवेंद्र सोइन, सीनियर वीपी कॉरपोरेट एचआर एंड बिजनेस एक्सीलेंस डीएस ग्रुप सिमिन अक्सारी, मारुति सुजुकी के सीएचआरओ कम वीपी (एचआर) सलिल लाल और यूएनओ महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड सीईए-ग्रुप हैड एचआर डॉ. राजीव कपूर शामिल रहे। मॉडरेटर की भूमिका निसान मोटर्स इंडिया के पूर्व एमडी अरुण मल्होत्रा ने निभाई। 

दूसरे सत्र में कार्य डिजाइन की पुनर्कल्पना विषय पर सर्कल के वीपी शाकुन खन्ना, एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया के डायरेक्टर एसके बोस, हैड एचआर सुजुकी आरएंडडी इंडिया मुस्सरत हुसैन शामिल रहे। मॉडरेटर डेलोइट के पार्टनर मेहीनिश सिन्हा  ने निभाई।

तीसरे सत्र में ऑनलाइन-ऑफलाइन बैलेंस विषय पर डिप्टी सीएचआरओ केयर्न ऑयल एंड गैस नेहा सक्सेना शिनॉय, एचआर बिजनेस पार्टनर (फूड कैटेगरी एंड कमर्शियल) पेप्सिको आरती चंद्रा और ग्लोबल सीनियर डायरेक्टर-एचआर ओएलएक्स ग्रुप पूजा कपूर शामिल रहे। मॉडरेटर के तौर पर ग्रुर सीएचआरओ मेक माइ ट्रिप युवराज श्रीवास्तव शामिल हुए। 

चौथे सत्र में डिजिटल बदलाव का डेमोक्रेटिज़ेशन विषय पर वीपी एचआर एचसीएलटेक आर आनंद, डायरेक्टर नॉलेज एंड एडवाइजरी एंड बिजनेस हैड पीएसई सोसाइटी आशीष कौल, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग एंड एडनमिशंस एमआरईआई डॉ. गौरी भसीन ने विचार रखे। मॉडरेटर की भूमिका सोनी पिक्चर्स नेटवर्कस सीएचआरओ मोनू वाधवा ने निभाई। 
डॉ. संजय श्रीवास्तव, वाइस चांसलर, एमआरआईआईआरएस ने कहा, “मानव रचना हमेशा से ही औद्योगिक इकाईयों और एकेडमिया को साथ लेकर चलता है। एचआर राउंड टेबल का ये दूसरा संस्करण संस्थान के उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास है, जोकि पूरी तरह सफल रहा है।”समापन समारोह में पूर्व एमडी व सीईओ पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड डॉ. ए के बालयान ने विचार रखे। उन्होनें सभी पैनल डिस्कशन में सामने आए मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। साथ ही सभी वक्ताओं और मॉडरेटर्स को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया।एमआरआईआईआरएस के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल आरके आनंद ने सभी का आभार जताया। 

Related posts

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच -30 ने ओला टैक्सी कार के ड्राईवर गिरोह के तीन सदस्यों को 38 लाख 20650 रूपए सहित किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

पलवल ब्रेकिंग: मंकी पॉक्स बुखार दे रहा है दस्तक, रहे सतर्क : डा. ब्रह्मदीप

Ajit Sinha

फरीदाबाद: चाकू मार कर मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने के तीन आरोपितों को पुलिस ने किया अरेस्ट

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x