अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर की निर्माणाधीन सडक़ों को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने शहरवासियों से धैर्य बरतने की अपील की है। रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में 10 करोड 34 लाख रूपये की धनराशि से बन रही सैक्टर-16-17 डिवाइडिंग रोड का शुभारंभ करने के उपरांत में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा 10 करोड़ 34 लाख रुपये की धनराशि से बनाई जाने वाली सेक्टर-16-17 की डिवाइडिंग रोड को 20 दिन के अंदर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में चहुमुखी विकास करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जल्द ही अन्य सडक़ों का निर्माण भी पूरा हो जाएगा। लेकिन तब तक लोगों को थोड़ा सब्र रखने की जरूरत है।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण्पाल गुर्जर ने कहा कि शहर की सडक़ों का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। लोग थोड़ा धैर्य बरतें और समझें कि यदि हम अपने घर का भी निर्माण करते हैं, तो हमें परेशानी होती है। लेकिन जब घर सुंदर बन जाता है तो हम परेशानी भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि शहर की स्ट्रीट लाइटिंग,स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की लाइनें और आधुनिक तकनीक की सिवरेज व्यव्स्था तथा आरएमसी सडक़ें जब बन जाएंगी तो लोग भी इस परेशानी को भूल जाएंगे। वहीं विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि एक तरफ की यह रोड काफी हद तक तैयार कर दी गई है तथा जल्द ही दूसरी साइड की रोड भी तैयार कर जनता के लिए समर्पित की जाएगी। उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से कार्य न करने के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जबाब में कहा कि यदि एक क्षेत्र की सडक़ पर निर्माण कार्य शुरु किया जाता तो लोग पक्षपात का आरोप लगाते हैं। इसलिए शहर की सभी प्रमुख सडक़ों पर निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं लगातार इस मामले में निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं तथा अधिकारियों व ठेकेदार से पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। शहर की जनता की परेशानी से वे वाकिफ हैं और विश्वास दिलाते हैं कि जल्द ही उनकी परेशानी हल होगी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी जांची और सडक़ का निरीक्षण किया तथा ठेकेदार व अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि तय समय सीमा के अंदर सडक़ों का निर्माण किसी भी सूरत में पूरा किया जाए तथा गुणवत्ता को लेकर भी किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments