अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : फरीदाबाद -दिल्ली नेशनल हाइवें 2, सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन के समीप सीएनजी पम्प के पीछे शुभ इंटरप्राजेज कंपनी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी, की कुछ ही देर में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया । आनन् फानन में सीएनजी पम्प के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी। जिसपर आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़िया मोके पर पहुंची हुई है, पर खबर लिखें जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बता दे की फैक्ट्री में धागें बनानें का काम होता है। । अभी तक फेक्टरी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वही पेट्रोल पंप के साथ लगी हुई कंपनी। सीएनजी पंप कर्मियों की चिंताएं बढ़ गई है क्योंकि उन्हें डर है कि आग कही सीएनजी पम्प को भी चपेट में कहीं न ले ले।
धूं धूं कर आसमान में उड़ती हुई दिखाई दे रही ये आग की लपटें धागें फेक्टरी की है जहाँ देर शाम अचानक सेक्टर 28 के समीप सीएनजी पम्प के पीछे शुभ इंटेरप्रिज़िज़ कंपनी में आग लग गई ।। आग इतनी भयँकर थी की धीरे धीरे आग ने पूरी फेक्टरी को अपने चपेट में ले लिया। इस बारे में मोके पर पहुंचे एसएचओ जयकिशन से बात की गईं ,तो उन्होंने बताया कि आग पूरी तरह से फेक्टरी में फ़ैल चुकी है आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़िया आ चुकी है मगर अभी काबू नहीं हो पाया है।। इसलिये दूसरे जिलों से भी दमकल की गाड़ियां मंगवाई जा रही है।