फरीदाबाद : जिला प्रशासन ने बीते बुधवार को भाजपा नेताओं द्वारा बनाएं गए 12 /2, सेक्टर -37 में काफी बड़े -बड़े एससीओ अब लोगों को खटकने लगे हैं क्यूंकि इन एससीओ के पीछे अवैध रूप से बने बिल्डिंगों को ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने धवस्त कर दिया हैं। इस मामले में एसडीएम रीगन कुमार का कहना हैं कि तक़रीबन 1800 गजों पर बने एससीओ पर अदालत से स्टे हैं और इसकी अगली तारीख15 नवम्वर को लगी हैं जिसे जल्द निरस्त कराने की कोशिश करेंगें । इसके बाद इन एससीओ को भी तोड़ दिया जाएगा।
माना जा रहा हैं कि उसी के बाद ही 12 /2, सेक्टर -37 में अवैध निर्माणों की रफ़्तार तेज गति से चला हैं और काफी कम समय में बड़ी -बड़ी एससीओ बन कर तैयार हो गईं हैं। बताया गया हैं कि यह जमीन तो पूर्व मंत्री का बेटा का हैं और जो शख्स इन जमीनों को बेचवाने में अहम भूमिका निभाई हैं वहीँ लोग अवैध निर्माणों को बनवाने का ठेका अवश्य लिया होगा और अपने नेटवर्क में शहर के मामा को शामिल कर लिया पर मामा को भी बिल्कुल ये मालूम नहीं होगा एक दिन ऐसा भी आएगा की जिन लोगों से एससीओ या पैसा लिया हूँ एक दिन लौटना भी पर सकता हैं, क्यूंकि बीते बुधवार को बड़ी -बड़ी इमारतों को टूटने के बाद ऐसी समस्याएं उन लोगों के सामने तो आ ही जाती हैं। खबर हैं कि जिन -जिन लोगों की बिल्डिंगें टूटी हैं उन लोगों का दवाव अब के समय में उन लोगों पर और जाएदा बढ़ गई हैं, उन्हें जल्द -जल्द से लिए गए पैसे वापिस करने या एडजेस्ट करने की बात की जा रहीं हैं। मालूम हैं कि एससीओ के जितने भी मालिक हैं अभी के वक़्त में भाजपा नेता हैं और उनका नाता भाजपा के मंत्री से जुड़ा हैं। देखना हैं कि इन एससीओ के ऊपर नगर निगम अपना पोकलेन व जेसीबी मशीनों को कब चलाता हैं इसके लिए लोगों को बेसब्री से इंतजार हैं या सत्ता में बैठे लोग इसे बचा लेती हैं।