अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -7 थाना पुलिस ने सेक्टर -7 की एक कोठी में गलत तरीके से चल रहीं वैश्यावृति के गोरख धंधे का पर्दाफाश किया हैं, इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4 लड़कियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं जिन्हें देर शाम अदालत में पेश किया जहाँ से अदालत ने सभी लोगों को जेल भेज दिया, पकड़े गए महिलाओं में एक महिला इस सेक्स रैकेट में संचालक हैं और इस कोठी एक महीनें पूर्व में किराए पर लिया हुआ था।
एसएचओ कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर -7 ए के कोठी नंबर 2707 में वैश्यावृति का धंधा धड़ल्लें चल रहा हैं उस सूचना को उन्होनें सहीं मानतें हुए उन्हें रंगें हाथों पकडनें के लिए एक टीम गठित की और एक पुलिस कर्मी को फर्जी ग्राहक बना कर, उस कोठी में भेज दिया जिनमें फर्जी ग्राहक का एक हजार रूपए में एक लड़की के साथ सैक्स करने का सौदा हो गया के बाद उस ग्राहक ने अपने टीम को इशारा कर दिया और पुलिस टीम ने उस कोठी में छापा मार दिया जहां से पुलिस ने इस सैक्स रैकेट की संचालक सहित 4 लड़कियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना हैं कि जो लोग पकडे गए हैं उनमें से एक जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया हैं और इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और देर शाम को अदालत में पेश कर दिया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं। बताया गया हैं कि इससे पहले भी यह लोग सेक्टर -29 के एक होटल से आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे।