Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: सेक्टर -8 के मकान न. 153 के साथ खाली प्लाट में खड़ी स्विफ्ट डिज़ायर कार में लगी आग, जलकर हुई ख़ाक    

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: सेक्टर -8 के एक खाली प्लाट में खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में आज प्रात पौने सात बजे अचानक आग लग गई। इस आग की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी गई, जब तक फायर बिग्रेड की मौके पर पहुंची, तब तक आग पूरी कार को अपने चपेट में ले चुकी थी, मौके पर फायर बिग्रेड की गाडी ने धु धु कर धधक रही आग पर काबू पाया। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका था। कार मालिक लक्ष्य विरमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लोग सेक्टर -8 के मकान न. 153 में अपने परिवार समेत रहते हैं।

उनकी यह स्विफ्ट कार उनके पिता जी चलाते हैं। आज सुबह पौने 7 बजे के लगभग पेपर डालने वाले शख्स ने उन्हें बताया कि घर के साथ में खाली प्लाट में जो कार खड़ी हैं उसमें आग लगी हुई हैं। इसके बाद वह तुरंत घर के बाहर निकले तो देखा की जिस कार में आग लगी हुई असल में वह उनकी अपनी कार हैं। सबसे पहले उन्होनें अपने स्तर पर बुझाने की कोशिश की। क्यूंकि आग जो था वह बहुत ज्यादा था। इसके लिए उन्होनें तुरंत फायर बिग्रेड की गाड़ियों को इस घटना क्रम से अवगत कराया। और फायर बिग्रेड की गाडी कुछ ही मिनटों में  मौके पर पहुंच गई। और लगी आग पर काबू पा लिया। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि आग लगने के कारन का उन्हें अभी तक पता नहीं चल सका हैं। 

Related posts

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -65 ने आज सरपंच के बेटे को सरेआम गोली मारने के एक आरोपित को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

दवा कंपनियां ‘‘एंटीमैक्रोबियल रेजिस्टेंस’’ (एएमआर) के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए नई दवाऑ और वैक्सीन की खोज करें

Ajit Sinha

फरीदाबाद के एक कोठी में दिन दहाड़े गोली मार की पति -पत्नी की सरेआम हत्या, हत्यारों की तस्बीर सीसीटीवी कैमरे में कैद- देखें वीडियो

Ajit Sinha
error: Content is protected !!