फरीदाबाद : देश भर के लोग आज रात को अपने -अपने अंदाज में जश्न मना के नए साल -2018 का स्वागत किया हो पर सेक्टर -29 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष -2017 ने अंत समय में जाते -जाते नए साल -2018 में युवाओं को एक संदेश दे गया जोकि आप स्वंय इस वीडियो में देख सकतें हैं और नजदीक से सोच -समझ सकतें हैं। फिर भी मैं बता देते हैं कि इस कार्यक्रम की शुरुआत एक वरिष्ठ नागरिक के हाथों से किया गया।
देखा गया हैं कि सेक्टर -29 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के मकान नंबर 1880 ए के सामने रात के वक़्त नए साल के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। इससे पहले एक वरिष्ठ नागरिक छग्गन सिंह के जन्म दिन के केक काटने के उपरांत ही नए साल के किए जाने वाले जश्न की शुरुआत की गई के बाद ही डीजे पर बजने वाले गानों पर लोग थिरकने शुरू किए। बतातें हैं कि जिस घर और समाज में बड़े -बुजुर्गों का सम्मान दिया जाता हैं तो उस घर और समाज में आने वाले संकट कोसों दूर स्वंय भाग जाते हैं। यह एक अच्छे संकेत हैं नए साल के युवाओं के लिए, अपने घरों व समाज में कोई भी शुभ कार्य करे तो अपने बुजुर्गों के आर्शीवाद प्राप्त करने के बाद ही शुरू करे या उन्हीं के शुभ हाथों से शुरुआत करे। सेक्टर -29 हाउसिंग बोर्ड कालोनी के वासियों ने पुरे मस्ती के साथ-साथ और ख़ुशी -ख़ुशी वर्ष -2017 को अलविदा किया और नए साल -2018 का स्वागत किया। इस मस्ती के माहौल में समाज के वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी उम्र दराज के लोग शामिल हुए जिसमें छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं व लड़के -लड़कियां शामिल हैं।
https://youtu.be/lQKw_UenudM