अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : व्हाट्सप्प पर एक वीडियो इन दिनों वयारल हो रहा जिसमें आप स्वंय देख सकते हैं कि एक पेड़ के अंदर से पानी एक ही रफ़्तार में निकल कर बहता हुआ दिखाई दे रहा हैं, आप इन बातों को सुन कर यहीं कहेंगें कि अक्सर पहाड़ी इलाकों में इस तरह के दृश्य दिखाई देता हैं पर इस पेड़ के आगे पीछे कोई पहाड़ नहीं दिखाई देता हैं। इस वीडियो को आप स्वंय देखिए।
आपकों बतातें हैं कि यह वीडियो लोगों के मन में कई सवालों को पैदा कर रहा हैं आखिरकार एक पेड़ से इतना जाएदा पानी अपने आप क्यों निकल रहा हैं और इस पेड़ में इतना जाएदा पानी कहा से आ रहा हैं पर इस वीडियो में एक ही रफ़्तार में पानी बहता हुआ दिखाई दे रहा हैं। पेड़ से पानी निकलने का क्या मतलब हो सकता हैं पर इसका जवाव कौन देगा इसके लिए आपको स्वंय इस वीडियो को देखना होगा और जानना होगा।