अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -7 थाना पुलिस ने मंगलवार देर सांय सेक्टर -7 -10 की मार्किट में 4 लोगों के ऊपर हुए सरेआम कातिलाना हमले करने के आरोप में करीब 18 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए हैं,बदमाशों को पकड़ने हेतु पुलिस व क्राइम ब्रांच की 7 -8 टीमें जगह -जगह छापेमारी कर रहीं हैं, पर पुलिस को खबर लिखे जाने तक बदमाशों को पकड़ने हेतु कोई सफलता नहीं मिल पाई हैं पर उनका प्रयास अभी भी धड़ल्ले से जारी हैं।
एसएचओ दिनेश कुमार का कहना हैं कि गांव मच्छगर निवासी कमल सिंह की शिकायत पर गांव नवादा निवासी संदीप, सन्नी, कपिल , वीरेंद्र, विशाल, ओमी व 10 -12 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा न. 580, भारतीय दंड सहिंता की धारा 148, 149,323, 341, 307, 427, 506 व 25 -54 -59 आर्म एक्ट के तहत आज सुबह मुकदमा दर्ज किया गया हैं। उनका कहना हैं कि कातिलाना हमले के आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस व क्राइम ब्रांच की तक़रीबन 7 -8 टीमें जगह -जगह छापे मारी कर रहीं हैं,पर बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली हैं। आपकों बतादें कि मंगलवार की देर सांय साढ़े 7 बजे को सेक्टर -7 -10 के मुख्य चौराहे पर उपरोक्त आरोपियों ने गांव मच्छगर निवासी बंटी, तारीफ ,यतेंद्र व अमित निवासी दयाल पुर को गाड़ियों में से खींच कर, सड़कों पर गिरा कर, हथौड़ों, हॉकी ,बेलचा , लोहे के रोड व डंडों से ताबड़तोड़ हमले करने के बाद गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसका ईलाज अभी सेक्टर -16 स्थित एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा हैं, इनमें से दो घायलों को गंभीर चोटें लगी हैं, रंजिशन कातिलाना हमला किया गया था। इस घटना के बाद से शहर में सभी वर्ग के लोग दहशत में हैं।