अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सोशल मिडिया का इस्तेमाल काफी प्रचलन में है जहा सोशल मिडिया ने रोजमर्रा की जिन्दगी आसान बना दिया है लेकिन अब कुछ अपराधी प्रवर्ती के लोग इसका गलत इस्तेमाल कर छिना झपटी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे है। एक ऐसे ही एक मामले में क्राइम ब्रांच 30 ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किए हैं। पुलिस की माने तो पकडे गए आरोपियों के पास वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक, एक मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद किए।
प्रभारी संदीप मोर का कहना हैं कि OLX जो की एक सोशल मिडिया साईट है, पुराने सामान जैसे गाडी, फर्नीचर, मोबाइल फ़ोन इत्यादि को खरीदने व बेचने का कार्य अपने माध्यम से करवाती है पर 4 नौजवान लडको ने OLX पर अपनी फ्रौड ID बनाकर एक स्कॉर्पियो गाडी को सस्ते दामो पर बेचने का विज्ञापन डाल दिया जिसे देखकर बिहार के दो युवको ने इस स्कॉर्पियो गाडी को खरीदने की इच्छा जाहिर की और गाडी को खरीदने के लिए आरोपियों द्वारा बतलाये गए पते पर फरीदाबाद के खेडी पुल थाना के पास आ गए यहाँ आते ही आरोपियों ने बिहार रानीगंज चकिया के रहने वाले मुकेश शर्मा व उसके साथी को गाडी थोड़ी दूर खड़ी होने की बात कहकर अपने साथ मोटर साइकिल पर बैठाकर खेडी पुल थाना से महज 500 मीटर दूर आगरा कैनाल पर खड़ी झाड़ियो में ले गए और 4 लूटेरों ने चाक़ू की नोक पर बिहार के रहने वाले मुकेश व उसके साथी से तक़रीबन 90 हजार रूपए मोबाइल फ़ोन व एक सोने की चैन छीन ली और वहा से फरार हो गए
उनका कहना हैं कि घटना की सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे व् टीम को अपराधियों की पकड़ की जिम्मेदारी सौपी गई जिस पर कार्य करते हुए उनकी टीम ने दो मुख्य आरोपियों को आज काबू कर लिया है। उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपियों के नाम सद्दाम निवासी गांव नई बिछौर ,मेवात व रिजवान गांव हजारी बांस, जिला भरत पुर हाल गढ्ढा कालोनी, नियर धर्म कांटा , फरीदाबाद हैं। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने अपने पूर्व में कई सारी लूट छीना झपटी ,लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है और आरोपी सद्दाम पहले भी लूट की वारदात में जेल जा चूका है, इनके साथियो की गिरफ्तारी अभी बकाया है जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments