अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बल्लभगढ़ के मुख्य बाजार में जून महीने में एक स्कूटी सवार को लूटने के मामले में क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 ने तीन लूटेरों को गिरफ्तार किए हैं, पकड़े गए तीनों लूटेरों पर लूट व गोली मार लूट करने के पांच मुकदमें बल्लभगढ़ व पलवल थानों में दर्ज हैं, जिनमें बल्लभगढ़ के दो व पलवल के तीन मुकदमें दर्ज हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बॉल , एक मोबाइल फोन, सैमसंग , एक मोटर साईकिल, एक अवैध कट्टा व 11 हजार रूपए नगद बरामद किए हैं।
प्रभारी संदीप मोर का कहना हैं कि उनकी टीम ने मुकदमा नंबर -590 दिनांक 11 जून 2018, थाना शहर बल्ल्भगढ़ व मुकदमा नंबर -274, 6 जून 2018 ,थाना सदर बल्ल्भगढ़ में दर्ज हैं, दोनों ही मामलों में पिस्तौल के नौंक पर नगदी लूटने के हैं। उनका कहना हैं कि इस मामले में तीन लूटेरों को गिरफ्तार किए हैं जिनके नाम कृष्ण निवासी गांव घोड़ी,थाना चांदहट ,पलवल ,अक्षय निवासी गांव घोड़ी ,जिला पलवल व राजीव निवासी कोसी कलां ,मथुरा ,उत्तरप्रदेश हैं। उनका कहना हैं कि लूटेरे कृष्ण ,अक्षय व राजीव से जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो लूटेरों ने कबूल किया कि स्कूटी सवार को लूटने से पूर्व में उस इलाके की चोरी की मोटर साईकिल से रेकी की थी। उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
जब पुलिस ने और गहनता से पूछताछ की तो इन लोगों ने कबूल किया कि पलवल में उसके खिलाफ तीन अलग -अलग थानों में लूटपाट व छेना झपटी के मुकदमें दर्ज हैं जिनमें मुकदमा नंबर -550 /2018 भारतीय दंड सहिंता की धारा 379 ए , कैंप थाना , मुकदमा नंबर -230 /2018 ,धारा 392 ,थाना चांदहट ,पलवल व मुकदमा नंबर -432 /2018 ,धारा 148 ,149 ,307 व 379 ए ,थाना सदर पलवल में दर्ज हैं। उनका कहना हैं कि इन लूटेरों के पास से लूटी हुई एक मोबाइल फोन, बॉल, एक मोबाइल फोन सैमसंग , एक चोरी की मोटर साइकिल, 11000 रूपए नगद व एक देशी कट्टे बरामद किए गए हैं।