Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद :क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 ने आज अमेजॉन कंपनी की ट्रक लूटने के मामले में सात लूटेरों को गिरफ्तार किए हैं, लाखों का सामान बरामद।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सेक्टर -30 क्राइम ब्रांच ने अमेजॉन कंपनी का ट्रक लूटने के मामले में सात लूटेरों को गिरफ्तार किए हैं,अमेज़ॉन कंपनी जोकि ऑनलाइन शॉपिंग जैसे घरेलु सामान फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन सामान इत्यादि की ऑनलाइन बिक्री करती है जिसका गोदाम फरीदाबाद में बाटा चैक के पास है,पुलिस ने पकडे गए लूटेरों के पास लाखों रूपए के इलेक्ट्रॉनिकस सामानों को बरामद किए हैं।

प्रभारी संदीप मोर ने कहना हैं कि उनकी टीम ने संजय निवासी मकान नंबर 945 ब्लॉक खेड़ी रोड हनुमान नगर थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद, बीरू गांव थाना शेरगढ़ जिला मथुरा ,उत्तरप्रदेश, .निरंजन उर्फ नीरज निवासी महमूद गढ़ी, जिला मथुरा ,राहुल निवासी गांव खरोरा जिला बुलंदशहर,.अनिल उर्फ विनोद निवासी पिसावा जिला अलीगढ़ , उत्तरप्रदेश, संदीप निवासी मकान नंबर 240 नेपाली मंदिर पंजाबी बस्ती,पटेल नगर दिल्ली, संदीप निवासी गांव गिरगिट, जिला शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश हाल किराएदार एच ब्लॉक गली नंबर -3 हनुमान नगर, हरी ॐ निवासी गिरगिट ,जिला शाहजहांपुर यूपी हाल किराएदार एच ब्लॉक गली नंबर 3,हनुमान नगर फरीदाबाद को गिरफ्तार किए हैं। उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपियों ने अमेजॉन जोकि ऑनलाइन शॉपिंग जैसे घरेलु सामान फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक्स एंवकम्युनिकेशन समानों इत्यादि की ऑनलाइन बिक्री करती है और इस कंपनी का गोदाम बाटा चौक ,फरीदाबाद के पास है,
उनका कहना हैं कि जब गोदाम से अमेज़ॉन का ट्रक करीब 22 पैकेट,जिनमें मोबाइल फोन लैपटॉप घरेलू सामान व अन्य मनोरंजन इत्यादि के समान लेकर गुड़गांव के लिए निकला तो आरोपियों ने कम्पनी के समान से भरा हुआ ट्रक हनुमान मंदिर सारन,फरीदाबाद के एरिया में ट्रक के सामने गाड़ी लगा दी और चालक को बांधकर अपनी गाड़ी में डाल दिया और खुद दो लुटेरे उस ट्रक में सवार हो गए चालक को तमंचे के बल पर मारपीट करते रहे,
वहां से लेकर चालक को बल्लभगढ़ ,बाईपास रोड पर पटक दिया। उसके बाद ट्रक को सुनसान एरिया में ले जाकर सारा सामान लूटकर ट्रक को सेक्टर 31 थाना के एरिया में लावारिस हालत में छोड़ दिया था जिस पर थाना सारन में मुकदमा नंबर -239 दर्ज किया गया था।

उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपियों से मोबाइल फोन 8, मोबाइल टेंपर्ड ग्लास, मैन स्पोर्ट्स शूज 2 जोड़ी, वदल इयरफोन 1 सेट, लैपटॉप बैग, मोबाइल, लैपटॉप, ट्राली बैग, एक की बोर्ड, एक वेट मशीन, एक फिलिप्स प्रेस, एक नोवा मशीन, सैटेलाइट स्पीकर, लेडीस परस, एक यूएसबी एप्पल लीड, एक मोबाइल कवर 8 प्लस, एक फेशियल मसाजर, वाकर एक, जीपीएस डिवाइस सिस्टम, एक फोल्डर आफ्टर बाथ, वाशिंग मशीन पाइप, जियो मोबाइल फोन एक, बैटमैन डिवाइड पैकेट एक, प्रेस्टीज इडली मेकर एक, सिलाई मशीन, एक रिमोट कार, एक वेजिटेबल कटर, एक सेट सफारी सूट, एक निकोन हैंडी कैमरा इत्यादि बरामद किए गए है।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: 1,949 ग्रुप-डी कर्मचारियों के पसंदीदा जिलों में स्थानांतरण आदेश

Ajit Sinha

पुलिस आयुक्त राकेश आर्य द्वारा पुलिसकर्मियों को “Hero of the Week” के अंतर्गत प्रशंसा पत्र देकर किया गया सम्मानित

Ajit Sinha

टटलू गैंग के दो सदस्यों को 17 नकली सोने की ईंटें, 7 मोबाईल फोन,1 पिस्तौल, 2 जिंदा रौंद मैगजीन सहित किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x