अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :ग्रीन फील्ड कालोनी रेलवे अंडर पास का मामला आज सीएम मनोहर लाल खटटर के दरबार में पहुंच गया। इस मसले को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने ग्रीन फील्ड कालोनी रेलवे अंडरपास से हजारों लोगों को प्रति दिन होने वाली समस्याओं को गंभीरता सुना और इस समस्या के समाधान के लिए उन्होनें उसी वक़्त जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद साइन व हुड्डा प्रशासक धर्मेंद्र सिंह को फोन पर निर्देश दिए हैं। देखना हैं कि उनके इस निर्देश का कितना असर उपरोक्त ऑफसरों पर पड़ता हैं। इस मामले में हुड्डा प्रशासक धर्मेंद्र सिंह का कहना हैं कि उनकी इस संबंध में सीएम साहब से फोन पर बात तो हुई हैं पर उन्हें इस बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं हैं।
इस बारे में वह सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों से बात करने के बाद ही, इस बारे में बता पाएगें की ग्रीन फील्ड कालोनी रेलवे अंडर पास की जो भी समस्या हैं उसका समाधान वह कैसे कर सकतें हैं। इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर अतुल कुमार द्विवेदी व नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद साइन से भी बात करने की कोशिश की गई पर डिप्टी कमिश्नर अतुल कुमार द्विवेदी का फोन बंद जा रहा था। वही, नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद साइन ने अपना फोन नहीं उठाया। इस कारण से और जाएदा जानकारियां अथर्व न्यूज़ को नहीं मिल पाई।
आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि आज सुबह 10 बजे के करीब वह अपने सहयोगी साथी संजय राणा, अतुल सरीन,जितेंद्र, बी. के. टंडन व ओ. पी. वर्मा के साथ हरियाणा भवन में सीएम मनोहर लाल खटटर से ग्रीन फील्ड कालोनी रेलवे अंडर पास की समस्याओं को लेकर मिलने पहुंचे और उन्होनें सीएम मनोहर लाल खटटर को रेलवे अंडर पास से होने वाली समस्याओं और इससे हो रहे हादसों के बारे में अवगत कराया। भड़ाना का कहना हैं कि सीएम मनोहर लाल को बताया कि ग्रीन फील्ड कालोनी में इस वक़्त छह हजार परिवार हैं,जिनके तक़रीबन 25000 से अधिक सदस्य हैं। इस कालोनी का मुख्य रास्ता रेलवे अंडर पास से होकर गुजरता हैं। इस रास्ते में हल्की भी बारिश होने पर 6 से 7 फुट तक बारिश का पानी भर जाता हैं जिसका अंदाजा आमजनों को नहीं रहता हैं। वह इस पार से उस पार तक आने -जाने के लिए उसमें घुस जाते हैं और अपना जान जोखिम में डाल देते हैं। इस तरह के न जाने कितने हादसे अंडर पास में हो चुके हैं।
उन्होनें सीएम को यह भी बताया कि पैदल यात्री रेलवे लाइन को पार करके मजबूरन आते -जाते हैं। इस दौरान कई लोग तेज गति से आ रही रेल गाड़ियों के चपेट में आ चुके हैं और उनकी मौतें चुकी हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी चुके हैं।उनका कहना हैं कि सीएम ने उनकी फरियादों को सुनने के बाद अपने ओएसडी अलोक वर्मा को फोन लगा कर डीसी अतुल कुमार द्विवेदी, नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद साइन व हुड्डा प्रशासक धर्मेंद्र सिंह से बात करने को कहा और उन्होनें एक -एक करके उक्त तीनों अधिकारीयों को ग्रीन फील्ड कालोनी रेलवे अंडरपास की समस्याओं को समाधान करने के निर्देश दिए। इस मामले में हुड्डा प्रशासक धर्मेंद्र सिंह का कहना हैं कि उनके पास सीएम साहब का फोन अवश्य आया हैं और इस समस्या के समाधान के लिए वह सम्बंधित अधिकारीयों से बातचीत करेंगें। फिर देखते हैं कि वह लोग अंडरपास की समस्याओं का समाधान कैसे कर सकतें हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments