Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद : भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों से तिगांव के लोगों को कराया अवगत।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 

फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश नागर ने कहा कि जीएसटी में हुए संशोधन से किसान, व्यापारी, मजदूर व उद्योगपति सहित हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ऐसी पहली सरकार है जो लोगों के दुख: दर्द को अपना समझ कर चल रही है। श्री नागर चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बदरौला, प्रहलादपुर में आयोजित समारोह में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा भाजपा नेता राजेश नागर का पगडी बांधकर स्वागत किया गया।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के तहत कार्य कर रही है। जनता की आवाज को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी में दो बार संशोधन करवाया  ताकि इसका फायदा आम लोगों को मिलें। ज्यादातर उत्पादों पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है तो कुछ पर18 से घटाकर 12 प्रतिशत तक किया गया है। जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश का समान विकास हो रहा है। क्योंकि सरकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को एक समान समझ कर विकास करा रही है। वहीं भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के तहत गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराकर किसानों व ग्रामीणों को लाभ पहुंच रही है। जबकि पूर्व सरकारों में किसानों को पांच से छह घंटे ही बिजली उपलब्ध करवाई जाती थी। वहीं मास्टर प्लान-2031 को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने पास कर ग्रामीण क्षेत्रों को सौगात दी है। जबकि कांग्रेस सरकार इस प्लान को दबाए बैठी थी। वहीं नचौली में भी सरकारी कॉलेज का निर्माण तेजी से चल रहा है जिसमें अगले शिक्षा सत्र से प्रवेश शुरू हो जाएंगे।

इससे पूरे विधानसभा क्षेत्र के छात्रों को शिक्षा के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा तिगांव को अलग से ब्लॉक का दर्जा मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने दिलवा दिया है तथा यहां खण्ड विकास एवं विकास कार्यालय भी केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जनता को समर्पित कर दिया गया है। अब यहां की जनता को फरीदाबाद व बल्लभगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर कपूर सरपंच, सतीश सरपंच, टेकचंद, कुं. महेन्द्र, रणबीर, अमरचंद सरपंच, जयविन्द्र सरपंच बदरौला, कदम सरपंच, सिंहराज सरपंच, भंवर सिंह, देशराज, तेजपाल, देवेन्द्र, पवन, रूप सिंह, छुट्टन, मास्टर रणबीर, मास्टर जनकराज, बाबू अधाना, फिरे चंदीला, विजयपाल नागर, प्रताप नागर, साहब सिंह नागर, अतर सिंह, श्री सरपंच, कैप्टन करण सिंह, यशवंत सिंह, बलराज, आजाद सिंह, पोहप सिंह पटेल, रतन सरपंच, जगबीर मास्टर, गोपीचंद, सुनील, वेदराम सहित गांव की सरदारी मौजूद थी।

Related posts

फरीदाबाद:10 मुकदमों के भगोड़े बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा

Ajit Sinha

फरीदाबाद :वरिष्ठ नेता राजेश नागर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव राजपुर कला का दौरा कर, लोगों की समस्याओं के बारे में पता किया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने मनाई महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x