Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद : चलो गांव की ओर के तहत वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव अल्लीपुर तिलौरी का दौरा किया .

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: भाजपा के चलो गांव की ओर के तहत तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता राजेश नागर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव अल्लीपुर तिलौरी का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को सुन मौके पर अधिकारियों को हल करवाने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने गांव पहुंचने पर राजेश नागर का ढोल नगाड़ों व फूल-मालाओं व पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन ठाकुर, पार्षद नरेश नम्बरदार, कुलदीप सरपंच जसाना, संदीप भाटी भी मौजूद थे।
गांव अल्लीपुर तिलौरी में लोगों के बीच पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पहली बार बनी भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास पर चलकर लोगों को समान विकास उपलब्ध करवा रही है। अकेले तिगांव विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रूपए के विकास कार्य भाजपा सरकार द्वारा करवाए जा रहे है। आने वाले समय में यमुना नदी पर पुल तथा नए सैक्टरों के बनने के बाद क्षेत्र में और यहां अधिक खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट़्टर ने 2031 का प्लान पास कर क्षेत्र वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है।उन्होंने कहा कि हरियाणा व केंद्र की सरकार जनता का जीवन सरल बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन व प्रशासन देना भाजपा का मंत्र है। जिससे लोगों को उनके काम सरलता से पूरा करने में कामयाबी मिली है। अधिकांश सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है जिससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश घटती जा रही है। वहीं समय पर काम होने शुरू हुए हैं।
श्री नागर ने कहा कि भाजपा पहली ऐसी सरकार है जिसने ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे लाईट उपलब्ध करवाई है नहीं तो पूर्व की सरकारें ग्रामीणों के साथ हमेशा लाईट देने में धोखा करती आई है। उन्होंने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांवों का विकास भी शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग पर श्री नागर ने उन्हें कहा कि वह जल्द जीएम रोडवेज से इस क्षेत्र में रोडवेज की बस सेवा बहाल करवाएगें।इस मौके पर ऋषिपाल नम्बरदार, रिछपाल सरपंच भुआपुर, रूकेगेन्द्र नम्बरदार, ऋषिपाल सरपंच, हरिराम शर्मा, शिवकुमार, चम्पत, राजपाल, किरणपाल, प्रहलाद, हरि, इन्द्र, वेदपाल, टीकम बहोरे, तेजपाल, रज्जू, बेदन पहलवान, महेन्द्र पहलवान, बिरमपाल, खेमचंद हवलदार, चन्द्रपाल, रतिराम, बिजन, राजसिंह, विजयपाल, रोहताश काका, सुभाष, सौराज, सुदेश, श्यामी, तेजपाल हवलदार, शिवपाल, लाला, भोला, लीलू, केवल, रविन्द्र, बलजीत, राजेश, सरजीत, रिन्कू, मनोज, संजय, सुनील, प्रवीण, अमित, जय बैंसला व लाला सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: फरीदाबाद के गांव जाजरू के खेतों में एक साथ दो तेंदुआ को देखा गया हैं, सीसीटीवी कैमरे में कैद-देखें

Ajit Sinha

सेक्टर -31 के डीएलएफ इलाके में पानी के टैंकर ने एक मासूम बच्चे को कुचला, मौत, चालक फरार, टेंकर को कब्जे में लिया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: महिला सशक्तिकरण है बदलते भारत की नई तस्वीर” : असीम गोयल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x